![Most Trusted Brand: इस विदेशी ब्रांड पर इंडिया को सबसे ज्यादा भरोसा, Tata पर है इतना 'Trust'](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202203/tata2-sixteen_nine.jpg)
Most Trusted Brand: इस विदेशी ब्रांड पर इंडिया को सबसे ज्यादा भरोसा, Tata पर है इतना 'Trust'
AajTak
Most Trusted Brands in India: इस बार की रिपोर्ट में कई नाम ब्रांड की रैकिंग गिर गई हैं, तो दूसरी ओर कई ब्रांड छलांग लगाने में सफल रहे हैं. सबसे ज्यादा ट्रस्टेड ब्रांड की लिस्ट में टॉप-5 एक भी नाम इंडियन नहीं है.
भारतीय कंपनियां (Indian Companies) अब भले ही कई सेक्टर्स में झंडे गाड़ रही हों, लेकिन लोगों का भरोसा जीतने में पीछे रह गई हैं. कम से कम TRA की ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट (Brand Trust Report) से तो यही जानकारी मिलती है. टीआरए की सालाना रिपोर्ट के ताजे एडिशन के अनुसार, अमेरिकी कम्प्यूटर ब्रांड Dell लगातार तीसरे साल Most Trusted Brand बना है. इतना ही नहीं बल्कि इंडियन ब्रांड टॉप-3 में स्थान बनाने में इस बार भी असफल रहे हैं. हालांकि टाटा समूह (Tata Group) के ब्रांड कई सेगमेंट में सबसे ज्यादा भरोसेमंद बनकर उभरे हैं.
टॉप-5 में एक भी इंडियन ब्रांड नहीं
रिपोर्ट के अनुसार, डेल के बाद चीन के Mi Mobiles को दूसरा और कोरियाई Samsung को तीसरा स्थान मिला है. पिछले साल की रिपोर्ट में भी ये दोनों ब्रांड इन्हीं पोजिशंस पर थे. कई क्षेत्रों में बिजनेस करने वाले टाटा समूह के सबसे ज्यादा 36 ब्रांड रिपोर्ट में जगह बना पाने में कामयाब हुए हैं. इसके बाद रिपोर्ट में गोदरेज (Godrej) के सबसे ज्यादा 9 ब्रांडों को जगह मिली है. Amul, LG, M&M और Samsung सभी के 8-8 ब्रांड और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के 7 ब्रांड भी रिपोर्ट में फीचर हुए हैं.
LIC, Titan, Lenovo पर बढ़ा भरोसा
प्रस्तावित आईपीओ को लेकर पिछले कई महीने से चर्चा में बनी सरकारी बीमा कंपनी LIC भरोसेमंद ब्रांड की लिस्ट में इस साल छठे स्थान पर रही है. सातवां स्थान BMW को मिला है. यह पिछले साल की तुलना में 12 पायदान ऊपर है. टाटा समूह के ब्रांड Titan ने 33 पायदान की छलांग लगाई है और इस बार 8वें स्थान पर रहा है. लैपटॉप ब्रांड Lenovo सबसे ज्यादा 63 रैंक ऊपर आया है और 9वें स्थान पर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, चौथे स्थान पर LG Televisions और पांचवें पर Amzon ब्रांड को जगह मिली है. इस बार एलजी 1 पायदान तो अमेजन 11 पायदान ऊपर आया है.
इन नामी ब्रांडों में कम हो गया लोगों का ट्रस्ट
![](/newspic/picid-1269750-20250204031919.jpg)
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.