![Most Expensive Stocks: सिर्फ 1 स्टॉक खरीदने में जेब हो जाएगी ढीली, ये हैं भारत के 5 सबसे महंगे शेयर...](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202403/65fc0121f0e74-most-expensive-stocks-214256826-16x9.jpg)
Most Expensive Stocks: सिर्फ 1 स्टॉक खरीदने में जेब हो जाएगी ढीली, ये हैं भारत के 5 सबसे महंगे शेयर...
AajTak
कुछ इतने महंगे शेयर (Most Expensive Share) हैं, जिसे ज्यादातर रिटेल इन्वेस्टर्स खरीद नहीं पाते. भारत में कई ऐसी कंपनियां हैं, जिसके एक शेयर का प्राइस लाखों रुपये तक है.
अक्सर निवेशक शेयर बाजार में मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) की तलाश में रहते हैं, ताकि कम निवेश करके वह मोटा मुनाफा बना सके. लेकिन ज्यादातर लोग सस्ते शेयर (Cheapest Share in India) खरीदकर भी मुनाफा कमा नहीं पाते. वहीं कुछ इतने महंगे शेयर (Most Expensive Share) भी हैं, जिसे ज्यादातर रिटेल इन्वेस्टर्स खरीद नहीं पाते. भारत में कई ऐसी कंपनियां हैं, जिसके एक शेयर का प्राइस लाखों रुपये तक है.
आज हम 5 ऐसी भारतीय कंपनियों के बारे में बता रहे हैं, जिसके एक शेयर की कीमत जानकर आप भी चौंक जाएंगे. महंगे शेयरों की लिस्ट में टायर बनाने वाली कंपनी टॉप पर है, जिसके एक शेयर का प्राइस 1 लाख रुपये से ज्यादा है.
1. MRF Stock: टायर कंपनी MRF का स्टॉक भारत में सबसे महंगा है. फिलहाल MRF के एक शेयर की कीमत 1,31,830 रुपये है. पिछले एक महीने में यह शेयर 11.93% डाउन हुआ है. पिछले 6 महीने में इसने 21.12% का रिटर्न दिया है. एक साल में टायर बनाने वाली कंपनी के शेयर ने 57.42% का रिटर्न दिया है. MRF टायर बनाने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक है.
2. Honeywell Automation India Stock: भारतीय शेयर बाजार में दूसरा सबसे महंगा शेयर Honeywell Automation India है. मौजूदा समय में इसके एक स्टॉक की कीमत 37,199 रुपये है. पिछले 6 महीने में इस स्टॉक में 7.47% या 3000 रुपये प्रति शेयर की गिरावट हुई है. वहीं पांच साल में इसने 70.04% का रिटर्न दिया है.
3. Page Industries Share: भारतीय शेयर बाजार में Page Industries का स्टॉक तीसरा सबसे महंगा शेयर है. मौजूदा समय में इसके एक शेयर की वैल्यू 34,090 रुपये है. पिछले 6 महीने में यह 13.72% या 5,421 रुपये गिरा है. पिछले पांच साल में Page Industries के शेयर ने 43.86% का रिटर्न दिया है.
4. 3m इंडिया शेयर: महंगे शेयरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर 3एम इंडिया है. इस कंपनी के शेयर अभी 30,245.85 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. इसके 52वीक का हाई लेवल 39,876.10 रुपये प्रति शेयर है. पिछले एक साल में 3m india के शेयर ने शानदार 33 फीसदी का रिटर्न दिया है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211130223.jpg)
Stock Market Correction: ये 7 कारण... हर दिन टूट रहा बाजार, 5 दिन में साफ हुए 18.64 लाख करोड़ रुपये!
पिछले पांच दिन का डाटा देखें तो Sensex 2.82% या 2215 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी50 2.91 फीसदी या 692 अंक गिर चुका है. इसके अलावा, निफ्टी बैंक इन पांच दिनों के दौरान 926.50 अंक या 1.84% टूट चुके हैं.