![Morgan Stanley Report: अमेरिका फर्म की रिपोर्ट- 10 साल में भारत ने की खूब तरक्की, हर सेक्टर में डंका!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202305/modi_2_1-sixteen_nine.jpg)
Morgan Stanley Report: अमेरिका फर्म की रिपोर्ट- 10 साल में भारत ने की खूब तरक्की, हर सेक्टर में डंका!
AajTak
मॉर्गन स्टेनली ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पिछले 10 साल में भारत के किन सेक्टर्स में जोरदार विकास हुआ है. साथ ही ये भी बताया कि आने वाले समय में देश की अर्थव्यवस्था के लिए ऐसी क्या चीजें हैं जो जोखिम साबित हो सकती हैं.
मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) ने अपनी नई रिपोर्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार की जमकर तारीफ की है. अपनी रिपोर्ट में मॉर्गन स्टेनली ने कहा है कि 10 साल की छोटी अवधि में भारत ने मैक्रो और मार्केट आउटलुक में पॉजिटिव रिजल्ट के साथ ग्लोबल ऑर्डर में स्थान हासिल किया है. 'इंडिया इक्विटी स्ट्रैटेजी एंड इकोनॉमिक्स: हाउ इंडिया हैज ट्रांसफॉर्मेड इन लेस कम अ डिकेड', नाम की रिपोर्ट में जोरदार भविष्यवाणी भी की गई है. मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि भारत आने वाले समय में एशियाई देशों में प्रमुख लीडर के रूप में उभरेगा. साथ ही अगले दशक में ग्लोबल डेवलपमेंट का पांचवां हिस्सा होगा. मॉर्गन स्टेनली एक वैश्विक वित्तीय सेवा फर्म है, जिसका मुख्यालय अमेरिका के न्यू यॉर्क में है.
सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था
रिपोर्ट में कहा गया है कि हम भारत के बारे में विशेष रूप से विदेशी निवेशकों को लेकर संदेह में हैं. क्योंकि वो कहते हैं कि भारत दूसरी सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. लेकिन बावजूद इसके पिछले 25 साल में टॉप प्रदर्शन करने वाले शेयरों बाजारों में इसने अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया है. हालांकि, इस तरह का नजरिया उन महत्वपूर्ण बदलावों की अनदेखी करता है जो भारत में हुए हैं. खासकर साल 2014 के बाद.
इन 10 बड़े बदलावों पर मॉर्गन स्टेनली का फोकस
इन क्षेत्रों में हुए महत्वपूर्ण विकास
रिपोर्ट में कहा गया है कि 10 वर्षों में भारत की बेस कॉर्पोरेट टैक्स दर 25 प्रतिशत से नीचे रही है, जबकि 24 मार्च से पहले शुरू होने वाली नई कंपनियों के लिए यह 15 प्रतिशत पर बनी हुई है. बुनियादी ढांचे के विकास के मोर्चे पर रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजमार्गों, ब्रॉडबैंड ग्राहक बेस, नवीकरणीय ऊर्जा और विद्युतीकृत रेलवे मार्ग में महत्वपूर्ण विकास हुआ है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211130223.jpg)
Stock Market Correction: ये 7 कारण... हर दिन टूट रहा बाजार, 5 दिन में साफ हुए 18.64 लाख करोड़ रुपये!
पिछले पांच दिन का डाटा देखें तो Sensex 2.82% या 2215 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी50 2.91 फीसदी या 692 अंक गिर चुका है. इसके अलावा, निफ्टी बैंक इन पांच दिनों के दौरान 926.50 अंक या 1.84% टूट चुके हैं.