Mohammad Rizwan Pakistani Flag: मोहम्मद रिजवान ने किया पाकिस्तानी झंडे का अपमान, पैर से उठाया, VIDEO
AajTak
पाकिस्तान टीम इस समय अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 7 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. सीरीज का पांचवां मुकाबला आज लाहौर में ही खेला जाएगा. अब तक खेले गए 4 टी20 मैचों में दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते हैं. चौथे मैच के बाद ही स्टार विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान अपने ही देश के झंडे का अपमान किया...
Mohammad Rizwan Pakistani Flag: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान अपने ही देश में बड़े स्टार हैं. बच्चे-बच्चे उनके दीवाने हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक ऐसा काम किया है, जिससे उनके ही देश में उनकी जमकर आलोचना हो रही है.
दरअसल, मोहम्मद रिजवान ने अपने ही देश के झंडे का अपमान कर दिया है. वह अपने फैन्स को ऑटोग्राफ देने में इतने खो गए कि उन्होंने पाकिस्तानी झंडे को पैर से उठा लिया. यह सारा माजरा कैमरे में किसी ने कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
यूजर्स ने रिजवान को जानवर कहा
वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तानी लोग रिजवान की जमकर आलोचना कर रहे हैं. कुछ ने कमेंट्स करते हुए कहा कि जिन्हें अपनी खुद की इज्जत की परवाह नहीं है, वह देश की इज्जत की परवाह क्या करेंगे. जो लोग रिजवान को पसंद करते थे और उनके फैन थे, आज वही रिजवान को लेकर भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ लोगों ने तो रिजवान को जानवर तक कह दिया.
इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद हुआ वाकया
दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज रिजवान के साथ यह वाकया चौथे मैच के बाद हुआ है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि फैन्स दूर से फेंककर टीशर्ट, कैप और बाकी चीजें रिजवान को दे रहे हैं. इस पर रिजवान ऑटोग्राफ दे रहे हैं. इसी बीच एक फैन पाकिस्तानी झंडा भी फेंकता है. रिजवान उसे कैच करते हैं और उस पर ऑटोग्राफ देते हैं. इसी बीच झंडा आधा उनके पैर पर भी लटक जाता है.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.