Mohammad Amir, T20 World Cup 2024: जेल काट चुके पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर वर्ल्ड कप से हो सकते हैं बाहर... जानिए मामला
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2024 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा. इसके लिए अभी पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है. हालांकि पाकिस्तान टीम अभी आयरलैंड दौरे पर पहुंची है. यहां उसे 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. मगर इससे पहले ही तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के सामने एक मुश्किल खड़ी हो गई है...
Mohammad Amir, T20 World Cup 2024: स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास को तोड़ा और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी टीम में वापसी की है. उन्होंने दिसंबर 2020 में संन्यास लिया था. मगर लगता है कि अब उनका टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने का सपना अधुरा रह सकता है.
इसका कारण वीजा का मामला है. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों आयरलैंड दौरे पर पहुंची है. यहां उसे 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसका पहला मुकाबला 10 मई को होगा. मगर इस दौरे के लिए आमिर को आयरलैंड का वीजा नहीं मिला है.
आमिर को अब तक नहीं मिला आयरलैंड का वीजा
32 साल के आमिर को भी आयरलैंड सीरीज के लिए घोषित पाकिस्तानी टीम में जगह मिली है. मगर स्पॉट फिक्सिंग के दोषी होने और जेल जाने के कारण ही आमिर को वीजा मिलने में दिक्कत आई है. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के सूत्रों ने बताया है कि 1-2 दिन में आमिर की वीजा की समस्या सुलझा ली जाएगी.
दूसरी ओर PCB की सबसे बड़ी टेंशन यह बनी हुई है कि यदि आमिर को आयरलैंड दौरे के लिए वीजा नहीं मिलता है, तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 से भी बाहर होना पड़ सकता है. यह टूर्नामेंट 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा.
वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो सकते हैं तेज गेंदबाज आमिर
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.