
Meesho IPO: मीशो जल्द लाएगी अपना IPO, ये है कंपनी का पूरा प्लान
AajTak
इंटरनेट कॉमर्स यूनिकॉर्न मीशो (Meesho) ने अगले एक-दो साल में आईपीओ लाने की तैयारी में है. कंपनी के स्थापक और सीईओ ने कहा कि अभी हमने मार्केट में अपनी जगह बनाने की शुरुआत की है और अपने प्लान के हिसाब से आगे बढ़ रहे हैं.
इंटरनेट कॉमर्स यूनिकॉर्न मीशो (Meesho) ने अगले 12 से 24 महीनों में सार्वजनिक होने की योजना बनाई है. मतलब कंपनी अपना IPO लाने की तैयारी कर रही है.
संस्थापक और सीईओ विदित आत्रे (Vidit Aatrey) ने बिजनेस टुडे टीवी के साथ एक विशेष साक्षात्कार में कहा, कंपनी को जोड़ने से उसी अवधि में लाभदायक ( Profitable) बनने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. कंपनी के मुनाफे को रोडमैप के बारे में विदित आत्रे ने कहा कि हम अगले एक-दो साल कैश-फ्लो को पॉजिटिव रखेंगे, इसका मतलब ये कि हम बैंक में अधिक पैसा जमा करेंगे. हम हमेशा इकोनॉमिक रूप से पॉजिटिव रहे हैं.
नहीं गंवाया पैसा
उन्होंने बताया कि हमने कंपनी की शुरुआत 2015 में की थी और तब से लेकर आज तक हर एक महीने में हमने पैसा बनाया है. इस दौरान हमने पैसा गंवाया नहीं है और ये इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि हम इकोनॉमिक रूप से पॉजिटिव कंपनी हैं. कंपनी की ग्रोथ और मुनाफा ये हमारे लिए सिर्फ च्वाइस की बात है. उन्होंने कहा कि हम ग्रोथ में अधिक निवेश नहीं करना चाहते हैं. हम एक-दो साल में मुनाफा के करीब पहुंच सकते हैं. बहुत सी चीजें जो हम अभी कर रहे हैं वह उस दिशा में रेवेन्यू बढ़ा रही हैं. हमें भरोसा है कि हम अगले एक-दो साल में वहां पहुंच सकते हैं.
अभी शुरुआत है
मार्केट में मीशो की पैठ पर उन्होंने कहा कि हमने अभी शुरुआत की है. इसलिए, यदि आप भारत में सभी श्रेणियों में छोटे व्यवसायों की कुल संख्या को देखें तो यह लगभग 60 से 70 मिलियन है. यदि आप आज हमारे प्लेटफॉर्म को देखें तो हमारे पास इन छोटे व्यवसायों के करीब आधा मिलियन है. इसलिए, हमें अभी भी छोटे व्यवसाय की अर्थव्यवस्था का एक बहुत छोटा प्रतिशत ऑनलाइन मिला है.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.