Mayank Agarwal: 'IPL से बिगड़ी' टेस्ट स्पेशलिस्ट मयंक अग्रवाल की लय, अब टीम इंडिया में वापसी मुश्किल
AajTak
मयंक अग्रवाल एक महीने में ही एक हजार फर्स्ट क्लास रन जड़ने वाले अकेले भारतीय बल्लेबाज हैं. यह उपलब्धि सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज भी हासिल नहीं कर पाए...
कहते हैं ना कि यदि कोई व्यक्ति किसी एक काम में महारत हासिल कर लेता है, तो वह दूर तलक जाता है. मगर जो व्यक्ति एक साथ दो काम पकड़ ले, या फिर एक साथ दो काम करने की कोशिश करता है, तो उसमें सफल होने की बहुत कम उम्मीद होती है.
कई बार तो वह व्यक्ति अधर में ही लटक जाता है. ना तो इधर का होता है और ना ही उधर का. यहां बात एक भारतीय टेस्ट स्पेशलिस्ट प्लेयर की हो रही है. इनका नाम मयंक अग्रवाल है, जो कर्नाटक के बेंगलुरु शहर के रहने वाले हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) होते हैं. बहुत कम प्लेयर होते हैं, तो तीनों फॉर्मेट में साथ खेल पाते हैं. खासकर उसी फॉर्मेट के हिसाब से तो बहुत ही कम. इनमें मौजूदा वक्त में विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन, बाबर आजम, रोहित शर्मा जैसे प्लेयर शामिल हैं. जो तीनों फॉर्मेट में खेलने में सक्षम होता है, उसके कप्तान बनने के ज्यादा चांस होते हैं. जो नाम गिनाए गए हैं, वे सभी अपनी टीम के कप्तान हैं या रह चुके हैं.
मगर कुछ ऐसे भी प्लेयर होते हैं, जो अपनी शैली के विपरीत खेलने की कोशिश में अपना स्पेशल खेल भी बिगाड़ लेते हैं. इनमें मयंक अग्रवाल का नाम गिना जा सकता है. मयंक ने इंटरनेशनल क्रिकेट में टेस्ट स्पेशलिस्ट ओपनर के तौर पर डेब्यू किया था. उन्होंने पहला टेस्ट 26 दिसंबर 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेला था.
मयंक की टेस्ट विशेषज्ञता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 161 गेंदों का सामना करते हुए 76 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 47.20 का रहा था. इसी टेस्ट की दूसरी पारी में मयंक ने 41.17 के स्ट्राइक रेट से 102 गेंदों पर 42 रन बनाए थे. तब से अब तक मयंक ने टीम इंडिया के लिए 21 टेस्ट खेले, जिसमें 1488 रन बनाए. इस दौरान 4 शतक लगाए हैं.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.