Marriage age Controversy: '18 साल ही हो लड़कियों की शादी की उम्र, मुल्क का माहौल खराब है', सपा सांसद ने किया नए नियमों का विरोध
AajTak
Marriage age Controversy: संभल से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि लड़कियों के लिए 18 साल की उम्र काफी थी. देवबंदी उलेमा मुफ्ती असद कासमी ने कहा, 18 साल की उम्र में लड़की बालिग हो जाती हैं.
Marriage age row, Muslim leaders on Marriage age Controversy: लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करने के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है, लेकिन इस पर अब इस फैसले पर बवाल शुरू हो गया है. तमाम राजनेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं. इस बिल के विरोध में कई मुस्लिम नेताओं से लेकर मुस्लिम धार्मिक गुरुओं ने कैबिनेट के नए प्रस्ताव के विरोध में मोर्चा खोल दिया है. लड़कियों की शादी की उम्र 18 से 21 साल करने परे सपा विधायक शफीकुर्रहमान बर्क ने उठाए सवाल (@Supriya23bh) pic.twitter.com/32qXXum7M2
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.