
Maggi Price Hike: एक मैगी का था सहारा, इसकी भी बढ़ गई कीमत, सबसे छोटा पैक अब इतने रुपये में
AajTak
Maggi Price Hike: मार्च महीने की शुरुआत Amul और Mother Dairy के दूध के दाम में इजाफे के साथ हुई थी. अब Nestle ने मैगी की कीमत भी बढ़ा दी है. कंपनी ने बढ़ी हुई लागत का हवाला देते हुए कीमतों में इजाफा किया है.
मार्च महीने में दूध, कॉमर्शियल सिलेंडर के बाद अब मैगी, कॉफी और कार्टन वाले दूध का दाम बढ़ गया है. युवाओं में पॉपुलर मैगी का छोटा पैक अब 14 रुपये में मिलेगा. Maggi बनाने वाली Nestle ने छोटे पैक की कीमत 12 रुपये से बढ़ाकर 14 रुपये कर दी है. कंपनी ने चाय, कॉफी और दूध के दाम भी बढ़ा दिए है. दूसरी प्रमुख एफएमसीजी कंपनी Hinustan Unilever ने भी इन प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ा दिए हैं. इन कंपनियों के मुताबिक, लागत बढ़ने से इन प्रोडक्ट्स के दाम में इजाफा किया गया है.
Maggi के दाम में हुआ इतना इजाफा
Nestle India ने मैगी नूडल्स (Maggi Noodles) के दाम में 9 से 16 फीसदी का इजाफा किया है. रेट में इस बढ़ोत्तरी के बाद 70 gm के मैगी नूडल्स के पैकेट का दाम 12 रुपये से बढ़कर 14 रुपये हो गया है. वहीं, Maggi Masala Noodles का 140 ग्राम का पैक अब तीन रुपये या 12.5 फीसदी महंगा हो गया है. वहीं, 560 ग्राम के पैक का दाम 96 रुपये से बढ़कर 105 रुपये हो गया है.
दूध के दाम में हुई इतनी बढ़ोत्तरी
Nestle ने A+milk 1 लीटर के कार्टन पैक की कीमत 75 रुपये से बढ़ाकर 78 रुपये कर दी है. वहीं, Nescafe Classic Coffee Powder की कीमत में तीन से सात फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है.
Nescafe Classic 25 ग्राम पैक की कीमत 2.5 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 78 रुपये से 80 रुपये हो गई है. कंपनी ने Nescafe Classic 50 ग्राम पैक की कीमत 3.4 फीसदी बढ़ा दी है. अब यह पैक 150 रुपये में मिलेगा.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.