
LIC Q4 results: चौथी तिमाही में LIC के मुनाफे में गिरावट, डिविडेंड का ऐलान
AajTak
LIC Q4 Result: LIC ने शेयरधारकों को 1.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड (LIC Dividend) देने का ऐलान किया है. उम्मीद की जा रही थी कि कंपनी बहुत बेहतरीन डिविडेंड देकर निवेशकों को खुश कर सकती है. क्योंकि कंपनी ने पिछले साल भी कोई डिविडेंड नहीं दिया था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) ने शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद पहली बार अपनी तिमाही नतीजे जारी किए हैं. मार्च तिमाही में कंपनी को मुनाफे (Profit) के मोर्चे पर झटका लगा है. वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में LIC का शुद्ध मुनाफा (Net Profit) 18% घटकर 2372 करोड़ रुपये रहा.
आय में इजाफा
जबकि Life Insurance Corporation of India (LIC) को समान तिमाही में पिछले साल कुल 2,893 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था. वहीं कंपनी को FY22 की चौथी तिमाही में नेट प्रीमियम आय (Net Premium Income) बढ़कर 1.44 लाख करोड़ रुपये हो गई है, जो कि समान तिमाही में पिछले साल 1.22 लाख करोड़ रुपये थी.
इसके साथ ही LIC ने शेयरधारकों को 1.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड (LIC Dividend) देने का ऐलान किया है. उम्मीद की जा रही थी कि कंपनी बहुत बेहतरीन डिविडेंड देकर निवेशकों को खुश कर सकती है. क्योंकि कंपनी ने पिछले साल भी कोई डिविडेंड नहीं दिया था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
बता दें, LIC के IPO ने निवेशकों को निराश किया है. LIC के शेयर अपने IPO के इश्यू प्राइस से 14% टूट चुका है. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 17 मई को हुई थी. इसके शेयरों की लिस्टिंग (LIC Share Listing) डिस्काउंट पर हुई थी. उसके बाद अब तक एलआईसी के लिए शेयर मार्केट का सफर ठीक नहीं रहा है.
IPO ने निवेशकों को दिया झटका

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.