
LIC पॉलिसी धारक हैं आप, IPO में 60 रुपये शेयर डिस्काउंट के लिए ये हैं 5 शर्तें
AajTak
सरकार ने बाजार के हालात को देखते हुए इस आईपीओ का साइज कम कर दिया है. अब सरकार एलआईसी में अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी कम करने वाली है. इस आईपीओ के जरिए सरकार 21 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है.
अलग अलग कारणों से हुई महीनों की देरी के बाद अब आखिरकार देश के सबसे बड़े आईपीओ ( Biggest IPO of India) के आने का रास्ता साफ हो चुका है. सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी का आईपीओ (LIC IPO) रिटेल इन्वेस्टर्स (Retail Investors) के लिए 4 मई को खुलने वाला है और बिडिंग के लिए 9 मई तक खुला रहेगा. . एलआईसी के इस मेगा आईपीओ (LIC Mega IPO) के लिए 902 रुपये से 949 रुपये का प्राइस बैंड (LIC IPO Price Band) तय किया गया है. इस आईपीओ में एक लॉट (LIC IPO Lot) में 15 शेयर होंगे.
एलआईसी आईपीओ में इतना डिस्काउंट
कंपनी के बोर्ड ने एलआईसी आईपीओ में कर्मचारियों के लिए 45 रुपये का और एलआईसी के पॉलिसीहोल्डर्स के लिए 60 रुपये का डिस्काउंट तय किया है. एंकर इन्वेस्टर्स (Anchor Investors) के लिए एलआईसी आईपीओ 2 मई को ही खुल जाएगा. शेयर मार्केट में एलआईसी आईपीओ की लिस्टिंग 17 मई को होने वाली है. सरकार ने बाजार के हालात को देखते हुए इस आईपीओ का साइज कम कर दिया है. अब सरकार एलआईसी में अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी कम करने वाली है. इस आईपीओ के जरिए सरकार 21 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. साइज कम होने के बाद भी यह भारत के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होने जा रहा है.
लैप्स पॉलिसी पर भी मिलेगा डिस्काउंट
अगर आपके पास एलआईसी की कोई ऐसी पॉलिसी है, जो किसी कारण से लैप्स हो गई है, तब भी आप आईपीओ में डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. एलआईसी ने आईपीओ को लेकर एक FAQ में लोगों के सवालों को दूर करने का प्रयास किया है. उसमें बताया गया है कि पॉलिसी लैप्स हो जाने पर भी आईपीओ के लिए अप्लाई किया जा सकता है. एलआईसी के अनुसार, अगर कोई पॉलिसी मैच्योर नहीं हुई है या उसे सरेंडर नहीं किया गया है या बीमाधारक की मौत नहीं हुई है, तो पॉलिसीहोल्डर को रिजर्वेशन और डिस्काउंट का लाभ मिलेगा.
बच्चों की पॉलिसी पर इन्हें मिलेगा लाभ

साल 2023 में इसे डिफॉल्ट कर दिया गया. हालांकि न्यू टैक्स रिजीम को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप अन्य डिडक्शन का बेनिफिट उठा सकते हैं. सिर्फ सैलरीड ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी न्यू टैक्स रिजीम के तहत एक्स्ट्रा डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

इस भारी गिरावट के बाद निवेशकों को ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात (Trump-Zelensky Meeting) से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुए भू-राजनीतिक तनाव को खत्म करने का रोडमैप मिलने की उम्मीद थी और अनुमान था कि सोमवार को भारतीय बाजार में थोड़ी तेजी आ सकती है, लेकिन ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस (Trump-Zelensky) ने चिंता पैदा कर दी है.