![Lay Off: अमेजन-फ्लिकार्ट से लेकर गूगल तक... 2024 में इन दिग्गज कंपनियों में छंटनी की लिस्ट तैयार](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202401/659f8241ceeb0-20240111-115304652-16x9.jpg)
Lay Off: अमेजन-फ्लिकार्ट से लेकर गूगल तक... 2024 में इन दिग्गज कंपनियों में छंटनी की लिस्ट तैयार
AajTak
बीते साल 2023 में दुनियाभर की कई दिग्गज कंपनियों में बड़ी छंटनी देखने को मिली थी. इनमें गूगल से लेकर फेसबुक और ट्विटर से लेकर अमेजन तक शामिल रही. अब नए साल में एक बार फिर कई कंपनियों के कर्मचारियों पर छंटनी की तलवार लटकी हुई नजर आ रही है.
बीते साल दुनिया पर छाये मंदी (Recession) के साये की बीच तमाम बड़ी कंपनियों में ताबड़तोड़ छंटनी (Lay Off) देखने को मिली थी. अब नए साल में भी ये सिलसिला जारी रहता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल, जेफ बेजोस के नेतृत्व वाली अमेजन (Amazon) से लेकर फ्लिपकार्ट (Flipkart) तक ने अपने यहां छंटनी की नई लिस्ट तैयार कर ली है. छंटनी की तैयारी में जुटी कंपनियों में दुनिया की बड़े एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक (BlackRock Lay off) भी शामिल है.
अमेजन निकालेगी 500 कर्मचारी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की कंपनी अमेजन (Amazon) ने बीते साल बड़ी संख्या में कर्मचारियों को निकाला था और छंटनी की नई लिस्ट तैयार कर ली है. नए राउंड की ये छंटनी अमेजन के प्राइम वीडियो और एमजीएम स्टूडियो डिविजन में होगी और इसके तहत कंपनी सैकड़ों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से अनुमान जताया गया है करीब 500 कर्मचारियों को निकाला जा सकता है. गौरतलब है कि अमेजन द्वारा साल 2022 में सबसे बड़ी छंटनी गई थी, जिसमें दुनियाभर के उसके 27,000 के आस-पास कर्मचारी प्रभावित हुए थे.
फ्लिपकार्ट में 1500 कर्मचारियों पर संकट! अमेजन के बाद छंटनी की तैयारी कर रही कंपनियों की लिस्ट में अगला नाम वॉलमार्ट (Walmart) के स्वामित्व वाली कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) का है. ये दिग्गज कंपनी भी अपने वर्कफोर्स में कटौती करने का प्लान बना रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो फ्लिपकार्ट अपने कर्मचारियों के परफॉर्मेंस का रिव्यू कर रही है और ये प्रक्रिया मार्च-अप्रैल 2024 तक पूरी हो सकती है. इस रिव्यू के आधार पर कुल कार्यबल में से 5-7 फीसदी की कटौती की संभावना जताई जा रही है और इस हिसाब से ये आंकड़ा करीब 1500 कर्मचारियों का होता है. गौरतलब है कि कंपनी में नई हायरिंग को फिलहाल फ्रीज पर रखा गया है. हालांकि, फ्लिपकार्ट की ओर से इस छंटनी को लेकर अभी कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है.
BlackRock में 600 की छंटनी होगी नए साल में छंटनी की लिस्ट तैयार करने वाली तीसरी कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक है. इसके मैनेजमेंट की ओर से संकेत दिए गए हैं कि वह अपने मौजूदा वर्कफोर्स में लगभग 3 फीसदी की कटौती करेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2022 के अंत में ब्लैकरॉक के 19,800 कर्मचारियों का कार्यबल था और इस आधार पर देखें तो करीब 600 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. कंपनी से जुड़े सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि ये छंटनी किसी एक टीम पर फोकस नहीं होगी.
Google में सैकड़ों की नौकरी जाएगी दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल (Google) ने भी बीते साल करीब 12000 लोगों की छंटनी के बाद अब नए राउंड की छंटनी की घोषणा कर दी है. बिजनेस टुडे पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल अपनी डिजिटल असिस्टेंट, हार्डवेयर और इंजीनियरिंग टीमों से सैकड़ों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाएगा. यह कदम कंपनी के खर्चों में कटौती के लिए किए जाए प्रयासों के क्रम में उठाया जा रहा है.
यूनिटी और डुओलिंगो में कटौती नए सिरे से छंटनी करने वाली कंपनियों में अगला नाम गेमिंग कंपनी यूनिटी (Gaming Firm Unity) का आता है. कंपनी की ओर से अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (US AEC) की फाइलिंग में जानकारी देते हुए बताया है कि वह अपने मौजूदा वर्कफोर्स में से करीब 25 फीसदी की कटौती करने का प्लान बना रही है, इसके तहत लगभग 1800 कर्मचारियों की छंटनी की जा सकती है.
![](/newspic/picid-1269750-20250214064119.jpg)
अधिकारी भीड़ को काबू करने के लिए बैंक के बाहर खड़े लोगों को कूपन दे रहे हैं, ताकि वे अपने लॉकर खोल सके. हालांकि जिन लोगों के पैसे अकाउंट में जमा हैं, उन्हें पैसे निकालने की अनुमति नहीं है. कुछ लोगों की तो सैलरी अभी हाल ही में आई और वे पैसे भी नहीं निकाल पाए थे. उन्हें भी पैसे निकालने का परमिशन नहीं दिया गया है.