Laal Tamatar Song: शर्माजी के खाने ने जीता Juhi Chawla का दिल, मजेदार है गाना
AajTak
शर्माजी नमकीन का गाना लाल टमाटर काफी मजेदार है. इस गाने के वीडियो में आप ऋषि कपूर और परेश रावल को पार्टियों में स्वादिष्ट खाना बनाते देख सकते हैं. शर्माजी अपने मेहमानों को खाने से खुश करते हैं, साथ ही अपना समय भी खूब एन्जॉय कर रहे हैं.
अमेजन ओरिजिनल मूवी शर्माजी नमकीन का लेटेस्ट गाना 'लाल टमाटर' रिलीज हो गया है. यह मजेदार और हाई-बीट गाना शर्मा जी उर्फ ऋषि कपूर और परेश रावल के कुकिंग के जुनून को दिखाता है. इस गाने के जरिए हमें शर्माजी के नमकीन व्यक्तित्व की झलक देखने मिलती है. रिटायरमेंट के बाद शर्मा जी अपने खाना बनाने के शौक पर ध्यान देना शुरू करते हैं. ऐसे में उनकी लाइफ में जूही चावला भी आती हैं, जिन्हे मन ही मन शर्मा जी चाहने लगे हैं.
गाने में दिखा ऋषि कपूर का मजेदार अंदाज
गाने के वीडियो में आप ऋषि कपूर और परेश रावल को पार्टियों में स्वादिष्ट खाना बनाते देख सकते हैं. शर्माजी अपने मेहमानों को खाने से खुश करते हैं, साथ ही अपना समय भी खूब एन्जॉय कर रहे हैं. इस गाने में शर्माजी को क्यूटी पाई बताया गया है और ऋषि-परेश को देखकर यही आपको फील भी होगा. दोनों सही में गाने में क्यूट लग रहे हैं.
लाल टमाटर गाने को स्नेहा खानवलकर ने कंपोज और प्रोड्यूस किया है. साथ ही उन्होंने इसे सिंगर कनिका कपूर संग मिलकर गाया भी है. इस गाने के बोल गोपाल दत्त ने लिखे हैं. फिल्म 'शर्माजी नमकीन' में जूही चावला, सुहैल नय्यर, तारुक रैना, सतीश कौशिक, शीबा चड्ढा और ईशा तलवार के साथ दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और लेजेंडरी एक्टर परेश रावल नजर आएंगे.
पैचअप की उम्मीद खत्म! शादी टूटने के महीनों बाद Aishwaryaa Rajinikanth ने ट्विटर-इंस्टाग्राम से हटाया धनुष का नाम
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.