
Kunal Kamra Net Worth: इन दो कामों से कुणाल कामरा की तगड़ी कमाई, अब विवादों में फंसे... जनिए कितनी है नेटवर्थ
AajTak
Kunal Kamra Net Worth: कुणाल कामरा पहली बार विवादों में नहीं आए हैं, बल्कि इनसे उनका पुराना नाता रहा है. एकनाथ शिंदे पर पैरोडी गाने से पहले बीते साथ Ola CEO के साथ उनकी तीखी वहस हुई थी.
कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) का विवादों से नाता नजर आता है. बीते साल अक्टूबर 2024 में वे काफी दिनों तक सुर्खियों में रहे थे, उस समय उनके और Ola CEO भाविश अग्रवाल के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर बहस हुई थी. अब एक बार फिर कामरा चर्चा में हैं और मामला है उनके एक स्टेटमेंट का, जो उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर दिया है. ये मामला लगातार बढ़ रहा है और शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं द्वारा कुणाल के ऑफिस में भी जमकर हंगामा काटा गया है. आइए जानते हैं कुणाल कामरा की की नेटवर्थ के बारे में...
आखिर क्यों विवादों में घिर गए कुणाल? सबसे पहले बताते हैं कि आखिर क्यों विवादों में घिरे हैं कुणाल कामरा? तो बता दें कि उन्होंने हाल ही में खार पश्चिम स्थित यूनिकॉन्टिनेंटल क्लब क्लब में एक लाइव शो के दौरान डिप्टी Eknath Shinde पर टिप्पणी की थी. कुणाल ने बलीवुड फिल्म 'दिल तो पागल है' के एक मोडिफाइड गाने के सहारे डिप्टी सीएम का मजाक उड़ाया, यही नहीं उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (अब X) पर इसकी वीडियो क्लिप भी शेयर की थी.
हालांकि, एकनाथ शिंदे के शिवसेना से अलग होने की थीम पर बने इस पैरोडी गीत में शिंदे का नाम तो नहीं लिया गया, लेकिन कुणाल कामरा ने बार-बार गद्दार शब्द का इस्तेमाल किया है, बता दें कि उद्धव ठाकरे गुट शिंदे पर हमला बोलने के लिए गद्दार शब्द का ही यूज करता है. कामरा के इस वीडियो सॉन्ग के बोल हैं- ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी... इस वीडियो क्लिप में गुवाहाटी, गद्दार जैसे शब्दों का जिक्र है. ये वीडियो अभी भी कुणाल कामरा के एक्स पर दिख रहा है. इस गीत के जरिये उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तीखे कमेंट किए, जो शिवसेना (शिंदे गुट) के नेताओं को नागवार गुजरे हैं.
स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं कामरा Kunal Kamra देश के पॉपुलर स्टैंडअप-कॉमेडियन हैं. इनका जन्म 3 अक्टूबर 1988 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था. जय हिंद कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन करते समय उन्होंने प्रसून पांडे के एड फिल्म प्रोडक्शन हाउस Corcoise Films में प्रोडक्शन असिस्टेंट के रूप में काम करना शुरू कर दिया और यहां 11 साल तक नौकरी की. इसके बाद उन्होंने 2013 में मशहूर Canvas Laugh Club में स्टैंड-अप कॉमेडियन के रूप में अपना करियर शुरू किया.
कुणाल कामरा की कितनी है नेटवर्थ लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया सेलेब्रिटी हैं और इंस्टाग्राम पर उन्हें एक मिलियन से ज्यादा यूजर्स फॉलो करते हैं. उनके Youtube चैनल के सब्सक्राइबर्स की संख्या 2.29 मिलियन है, जबकि एक्स प्लेटफॉर्म पर 2.4 मिलियन यूजर्स उन्हें फॉलो करते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, Kunal Kamra Net Worth करीब 4-6 करोड़ रुपये के आस-पास (अनुमानित) है. उनकी नेटवर्थ में बड़ा हिस्सा स्टैंड-अप शोज और यूट्यूब चैनल के जरिए उनकी होने वाली कमाई का है. एक शो से लिए कामरा करीब 12 से 15 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
ओला सीईओ के साथ हुई थी बहस बता दें कि बीते साल 2024 में कुणाल कामरा और ओला सीईओ भाविश अग्रवाल के बीच तीखी बहस ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री के बाद कस्टमर सर्विस को लेकर शुरू हुई थी. उस समय कॉमेडियन कामरा ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola E-Scooter) खरीदने वाले ग्राहकों को पेश आने वाली सर्विस की समस्याओं को लेकर कंपनी की आलोचना की. ऑलनाइन इस आलोचना पर ओला सीईओ भाविश अग्रवाल ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी.

शेयर बाजार में पिछले एक हफ्ते में 27,00,000 करोड़ रुपए का उछाल आया है, जो पाकिस्तान की कुल अर्थव्यवस्था के लगभग बराबर है. 4 मार्च से 25 मार्च तक सेंसेक्स में 5000 पॉइंट्स की बढ़ोतरी हुई. इस उछाल के पीछे डॉलर के मुकाबले रुपए का मजबूत होना, विदेशी निवेश में वृद्धि, अर्थव्यवस्था का बेहतर प्रदर्शन, महंगाई दर का स्थिर होना और पॉज़िटिव मार्केट सेंटीमेंट हैं.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मगंलवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 87751 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (बुधवार) सुबह महंगा होकर 87798 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी की कीमत में उछाल आया है. इससे पहले पिछले हफ्ते गुरुवार को सोने की कीमत में इजाफा हुआ था.

Ceinsys 2 खास सेगमेंट जियोस्पेशियल और ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग में है. जियोस्पेशियल का मतलब है वह काम जो गूगल मैप्स, ड्रोन कैप्चर, सैटेलाइट इमेजरी और बहुत कुछ जैसी चीजों के पीछे होता है, जबकि ऑटोमोटिव का मतलब है मुख्य रूप से ग्लोबल स्तर पर टॉप पायदान वाले ऑटो क्लाइंट के लिए डिजाइन का काम करता होता है.