Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office: सलमान की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर निकला दम, ओपनिंग कलेक्शन से बन गए ये अनचाहे रिकॉर्ड
AajTak
सलमान खान की लेटेस्ट फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो गई. ईद के मौके पर आई सलमान की फिल्मों से जनता को बहुत उम्मीद रहती है. मगर इस बार सलमान की फिल्म बहुत बड़े मार्जिन से सभी उम्मीदों से पीछे छूट गई. फिल्म की ओपनिंग इतनी फीकी रही कि सलमान के करियर में कुछ अनचाहे रिकॉर्ड बन गए.
पिछले कई सालों से ईद के मौके पर सलमान की फिल्म का रिलीज होना, थिएटर्स में सिनेमा का सबसे बड़ा सेलिब्रेशन रहा है. ईद पर अगर थिएटर्स में सलमान की फिल्म न हो तो लगता ही नहीं था कि ईद है. 'वॉन्टेड' के बाद सलमान ने हर ईद पर अपनी फिल्म रिलीज करने का जो सिलसिला शुरू किया, उसमें सिर्फ दो बार ब्रेक आया है. एक बार 2013 में जब सलमान की कोई फिल्म ही नहीं रिलीज हुई. और दूसरी बार 2020 से 2022 तक कोरोना की वजह से.
इसीलिए जब ईद 2023 के लिए सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज हुई, तो जनता को इससे बहुत उम्मीद लग गईं. इस साल की शुरुआत में ही शाहरुख खान की 'पठान' ने बॉलीवुड के सरे रिकॉर्ड तोड़े और 500 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन के साथ सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बन गई. इस फिल्म में सलमान का कैमियो सबसे चर्चित मोमेंट था. सलमान की एंट्री पर थिएटर्स में जो माहौल था, उसे देखने के बाद ये उम्मीद और भी ज्यादा बढ़ गई कि जब 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज होगी, तो बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड टूटेंगे.
शुक्रवार को थिएटर्स में 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज हुई. ये वीकेंड ईद का है. सलमान 4 साल बाद इस मौके पर फिल्म लेकर थिएटर्स में पहुंचे हैं. फिल्म से हर किसी को धुआंधार ओपनिंग की उम्मीद थी. लेकिन बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट्स चौंकाने वाली हैं. 15.81 करोड़ रुपये के साथ 'किसी का भाई किसी की जान' का ओपनिंग कलेक्शन सभी की उम्मीदों से बहुत पीछे छूट गया है. फिल्म ने रिकॉर्ड तो बनाए हैं, मगर 'अनचाहे' रिकॉर्ड. सलमान की शानदार बॉक्स ऑफिस जर्नी में स्पीड ब्रेकर का काम करने वाले रिकॉर्ड. आइए बताते हैं कैसे... 1. पिछले दशक में सबसे छोटी ओपनिंग सलमान की बॉक्स ऑफिस बादशाहत का सबसे बड़ा सबूत, उनकी फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन थे. पिछले 10 साल में सलमान की किसी भी फिल्म ने 17 करोड़ रुपये से कम कलेक्शन नहीं किया. 2012 में आई उनकी फिल्म 'एक था टाइगर' ने बॉक्स ऑफिस पर ऑलमोस्ट 33 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन किया था. इसके बाद से सलमान की फिल्मों का पहले दिन 20 करोड़ के करीब कमा लेना तो एक आम बात सी ही बात हो गई.
2020 में कोरोना महामारी के चलते थिएटर्स बंद होने से पहले, 2019 में 'भारत' से सलमान को उनके करियर की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस ओपनिंग मिली. इस फिल्म ने पहले दिन 42 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा डाले थे. लेकिन 15.81 करोड़ के साथ, 'किसी का भाई किसी की जान' 2011 के बाद से सलमान के करियर की सबसे छोटी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है.
2. पैनडेमिक के बाद टॉप 3 में भी नहीं सलमान की फिल्म कोविड 19 महामारी का प्रकोप कम होने के बाद से खुले थिएटर्स फिर से पहले की तरह जोरदार बिजनेस करने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. इसे में सलमान जैसे बड़े स्टार से उम्मीद होना लाजमी है. लेकिन महामारी के बाद खुले थिएटर्स में, 'किसी का भाई किसी की जान' का ओपनिंग कलेक्शन टॉप 5 से बहुत पीछे है. लॉकडाउन के बाद रिलीज हुई फिल्मों के टॉप 3 ओपनिंग कलेक्शन कुछ इस तरह हैं:
1. पठान- 57 करोड़ रुपये 2. ब्रह्मास्त्र- 36.5 करोड़ रुपये 3. सूर्यवंशी- 26.29 करोड़ रुपये
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.