KBC 14 Premiere: आमिर खान-मैरी कॉम ने 'कौन बनेगा करोड़पति' के प्रीमियर को बनाया खास, जीते लाखों रुपये
AajTak
अमिताभ बच्चन का गेम शो कौन बनेगा करोड़पति अपने 14वें सीजन के साथ टीवी पर वापस आ गया है. इस शो में सुपरस्टार आमिर खान मेहमान के रूप में शामिल हुए. उनके साथ कारगिल युद्ध के जवाब रहे डीपी सिंह, सेना मैडल गैलेंट्री कर्नल मिताली मधुमिता भी पहुंचे हैं. शो में आमिर खान अपनी जिंदगी और आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बारे में बात कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन का गेम शो कौन बनेगा करोड़पति अपने 14वें सीजन के साथ टीवी पर वापस आ गया है. इस शो में सुपरस्टार आमिर खान मेहमान के रूप में शामिल हुए. उनके साथ कारगिल युद्ध के जवाब रहे डीपी सिंह, सेना मैडल गैलेंट्री कर्नल मिताली मधुमिता भी पहुंचे. शो में आमिर खान अपनी जिंदगी और आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बारे में बात की.
मैरी-सुनील ने जीते 12.5 लाख
सुनील छेत्री और मैरी कॉम ने बहुत मुश्किलों का सामना करते हुए 12 लाख 50 हजार के सवाल का जवाब दिया. सवाल बोनबीबी देवी से जुड़ा हुआ था. इस सवाल के लिए उन्होंने वीडियो कॉल अ फ्रेंड और 50:50 लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. सही जवाब मिलने के बाद शो का हूटर बजा और अमिताभ बच्चन ने दर्शकों से विदा ली.
सुनील-मैरी ने पार किया दूसरा पड़ाव
#WatchKBCNow: #KBC ke manch par @MangteC aur @chetrisunil11 ke liye Dhan-Amrit aur Tilasmi Tijori ka dwaar khul gaya hai! Kya lagta hai, kitni dhanrashi jeet payenge humare ye diggaj khiladi? pic.twitter.com/6GxEIymPTh
सुनील छेत्री ने दिखाए फुटबॉल ट्रिक्स
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.