
Kaynes Technologies की धमाकेदार लिस्टिंग, फिर बेचने की लगी होड़, 17 फीसदी गिरकर बंद
AajTak
Kaynes Technologies के IPO की लिस्टिंग आज शानदार रही है. इश्यू प्राइस से 32 फीसदी अधिक पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हुई. Kaynes Technology के IPO का लॉट साइज 25 शेयर था और प्राइस बैंड 559-587 रुपये के बीच था. हालांकि लिस्टिंग गेन की वजह से शेयर 17 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ.
Kaynes Technologies के IPO की मंगलवार को स्टॉक मार्केट में जोरदार एंट्री हुई है. BSE पर ये IPO अपने इश्यू प्राइस से 32 फीसदी से अधिक पर लिस्ट हुआ. Kaynes Technologies के IPO का प्राइस बैंड 559-587 रुपये के बीच था. जबकि इसकी लिस्टिंग 775 रुपये पर हुई. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 4,506.04 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, NSE पर Kaynes Technologies का IPO 32.54 फीसदी की बढ़त के साथ 778 रुपये पर लिस्ट हुआ.
टूटकर 675 रुपये पर पहुंचा
Kaynes Technologies का IPO ग्रे मार्केट में भी बढ़त के साथ ट्रेड हो रहा था. IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम 200 रुपये पर पहुंच गया था. इस वजह से उम्मीद लगाई जा रही है थी कि इसकी लिस्टिंग 800 रुपये के आसपास होगी, लेकिन ऐसा नजर नहीं आया. Kaynes Technology के IPO को 34.16 गुना सब्सक्राइब किया गया था. मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये आईपीओ जोरदार मुनाफा देने वाला साबित हो सकता है. Kaynes Technologies के शेयर आज सुबह लिस्टिंग के दौरान 787 रुपये पर पहुंचे. लेकिन इसके बाद कंपनी के शेयर में गिरावट आ गई. शेयर टूटकर 675 रुपये पर आ गए. कारोबार के अंत में शेयर 17.87 फीसदी की तेजी के साथ 689 रुपये पर बंद हुआ.
सबसे अधिक सब्सक्रिप्शन
Kaynes Tech ने अपने 857.8 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 559-587 रुपये तय किया था. Kaynes Technology के IPO का लॉट साइज 25 शेयर था, जिसके लिए निवेशकों ने 14,675 रुपये खर्च किए हैं. Kaynes Tech ने अपने आईपीओ के तहत 1.04 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मांगी थीं. लेकिन 35.76 करोड़ शेयरों के लिए ही बोलियां मिलीं. इसमें सबसे अधिक क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बिडर (QIB) की कैटेगरी को सब्सक्राइब किया गया था. इसे 98.47 गुना सब्सक्राइब किया गया था. नॉन-इंस्टीट्यूशनल बिडर (NII) कैटेगरी को 21.21 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.
एंकर निवेशकों का निवेश

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.