Jersey POSTPONED: ओमिक्रॉन से डरे मेकर्स, 83 की कमाई पर असर पड़ता देख टाल दी शाहिद की जर्सी!
AajTak
काफी समय से रिलीज का इंतजार कर रही फिल्में रिलीज हुईं. मगर ये अच्छे दिन सिर्फ जरा से समय के लिए थे. जहां ओमिक्रोन का खतरा आया नहीं कि चीजें फिर से बिगड़ गईं. फिल्म 83 की कमाई पर इसका बुरा असर पड़ा है. और यही देखते हुए अब शाहिद कपूर की जर्सी की रिलीज डेट भी पोस्टपोन कर दी गई.
ओमिक्रोन ने भारत में पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. सरकार और प्रशासन इस बात पर अभी से सख्त है. बाजारों में भीड़ को देखते हुए कई जगहों पर नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. बीच में कोरोना के केसेज जब कम हुए तो थियेटर्स खुल गए थे. कई जगहों पर 100 प्रतिशत की ऑडियंस कैपिसिटी देखने को मिली. काफी समय से रिलीज का इंतजार कर रही फिल्में रिलीज हुईं. मगर ये अच्छे दिन सिर्फ जरा से समय के लिए थे. जहां ओमिक्रोन का खतरा आया नहीं कि चीजें फिर से बिगड़ गईं. फिल्म 83 की कमाई पर इसका बुरा असर पड़ा है. और यही देखते हुए अब शाहिद कपूर की जर्सी की रिलीज डेट भी पोस्टपोन कर दी गई. #Xclusiv... #BreakingNews... #Jersey POSTPONED... WON'T RELEASE ON 31 DEC... New date will be announced shortly... Industry talk that #Jersey will be Direct-to-OTT release is FALSE. pic.twitter.com/1MBwsSdWCC
16 जनवरी की सुबह- सुबह खबर आई कि मशहूर फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर घर के अंदर चाकू से हमला किया गया है. इस हमले के पीछे मकसद बताया गया चोरी का. हालांकि पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है और इन सबके बीच अब सैफ अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो गए हैं. दूसरी ओर सैफ के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद से बयानबाजियां भी तेज होने लगी हैं. सैफ अली खान पर हमले पर सियासत भी जोरों से हो रही है. कल शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सैफ के जल्दी फिट होने पर हैरानी जताई. अब फडणवीस सरकार में मंत्री नितेश राणे ने कहा कि - कहीं ये एक्टिंग तो नहीं .
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?