Janhvi Kapoor ने रिवील किया विजय देवरकोंडा का रिलेशनशिप स्टेटस, कहा- 'वो शादीशुदा हैं...!'
AajTak
जाह्नवी कपूर मिली फिल्म के प्रमोशन के लिए एक इंवेंट में पहुंचीं. जहां उनसे फिल्म को लेकर तो कैंडिड चैट की ही गई. साथ ही एक रैपिड फायर भी खेला गया. एक्ट्रेस ने कन्फेस किया कि उनके पेट में कोई बात नहीं पचती है. हंसी मजाक के दौरान उन्होंने विजय देवराकोंडा के बारे में एक राज मीडिया के सामने खोल दिया.
जाह्नवी कपूर इन दिनों हर जगह छाई हुई हैं. एक्ट्रेस आने वाली फिल्म मिली के प्रमोशन्स में जुटी हुई हैं. इसी दौरान जाह्नवी ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे शोबिज की दुनिया में हलचल मच गई. जी हां, जाह्नवी ने अपने चीज प्लैटर वाले क्रश विजय देवरकोंडा के रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर एक बड़ा गॉसिप दे दिया है.
जाह्नवी ने खोला विजय का राज जाह्नवी कपूर मिली फिल्म के प्रमोशन के लिए एक इंवेंट में पहुंचीं. जहां उनसे फिल्म को लेकर तो कैंडिड चैट की ही गई. साथ ही एक रैपिड फायर भी खेला गया. इस फन सेगमेंट में उनसे कई सवाल पूछे जाने थे. ये सुनते ही जाह्नवी अपने अंदाज में हंसने लगीं और कन्फेस किया कि उनके पेट में कोई बात नहीं पचती है. उन्हें कुछ भी पता चलता है तो वो किसी के भी सामने उगल देती हैं. इसी हंसी मजाक की बातचीत के दौरान उन्होंने विजय देवरकोंडा के बारे में भी एक राज मीडिया के सामने खोल दिया.
जाह्नवी का स्वयंवर इस फन रैपिड फायर सेगमेंट के दौरान जाह्नवी से कई सवाल पूछे गए. जाह्नवी से पूछा गया कि इन एक्टर्स को अपने काम करने की च्वाइस के हिसाब से रेट करें- ऋतिक रोशन, रणबीर कपूर, टाइगर श्रॉफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आदित्य रॉय कपूर? इस सवाल पर जाह्नवी थोड़ी कन्फ्यूज होती हैं, पर जवाब में सभी का नाम ले देती हैं. इस के बाद जाह्ववी से पूछा जाता है कि वो अपने स्वयंवर में किसे पार्टीसिपेट करते देखना चाहेंगी? जाह्नवी ऋतिक, रणबीर और टाइगर का नाम लेती हैं. हालांकि रणबीर शादीशुदा है तो जाह्नवी फिर से सोचने लगती हैं और टाइगर का नाम लेती हैं.
जाह्नवी के इन जवाब पर विजय देवराकोंडा का नाम प्रॉम्प्ट किया जाता है. इस पर जाह्नवी तुरंत जवाब देती हैं कि वो प्रैक्टिकली मैरिड हैं. जाह्नवी अपने जवाब में विजय देवरकोंडा को शादीशुदा बताती हैं. इसके बाद जाह्नवी हंसने लगती हैं. आपको याद होगा कि कुछ टाइम पहले ही जाह्नवी सारा अली खान के साथ कॉफी विद करण शो पर शामिल हुई थीं. जहां उन्होंने कबूल किया था कि उन्हें विजय देवरकोंडा पर क्रश है. वहीं डेट करने के भी इशारे किए थे. विजय को चीज प्लैटर तक का नाम दे दिया गया था.
रश्मिका संग रिलेशन में विजय कई महीनों से विजय देवरकोंडा की रश्मिका मंदाना संग रिलेशनशिप में होने की अफवाहें उड़ रही हैं. इन दोनों का नाम टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. खबरें हैं कि दोनों हाल ही में एक ट्रिप पर भी साथ गए थे. विजय और रश्मिका को साथ में एयरपोर्ट पर भी साथ में स्पॉट किया गया था. माना जा रहा है कि दोनों साथ में मालदीव्स गए थे. लेकिन विजय या रश्मिका दोनों में से ही किसी ने इस बात पर कोई बयान नहीं दिया है.
विजय देवरकोंडा ने धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म लाइगर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हुई थी. हाल ही में डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ ने ये रिवील किया था कि फिल्म के लिए विजय के अपोजिट अनन्या पांडे नहीं जाह्नवी पहली पसंद थीं.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.