Janhvi Kapoor को मां श्रीदेवी से विरासत में मिला है ये हुनर, एक्टिंग को लेकर कही थी ये बात
AajTak
जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुडलक जेरी' हाल ही में नेटफ्लिक्स रिलीज हुई है फिल्म में बेहतरीन काम के लिए जाह्नवी की काफी तारीफ की जा रही है. जाह्नवी ने जबसे बॉलीवुड में कदम रखा है, लोग उनमें उनकी मां, स्वर्गीय एक्ट्रेस श्रीदेवी की छवि तलाशते रहते हैं. लेकिन सिर्फ एक्टिंग एकमात्र नहीं है जो जाह्नवी को अपनी मां से विरासत में मिली है.
जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने 2018 में फिल्म 'धड़क' (Dhadak) से बॉलीवुड डेब्यू किया था. पिछले 4 साल में जाह्नवी ने बहुत ज्यादा फिल्में तो नहीं की हैं, लेकिन जितना भी काम किया है उसमें उन्हें अच्छी-खासी तारीफें मिली हैं. उनकी लेटेस्ट फिल्म 'गुडलक जेरी' (Good Luck Jerry) हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है और जनता फिल्म में जाह्नवी के काम को पसंद कर रही है.
4 साल पहले डेब्यू करने वालीं जाह्नवी के काम में जनता को बहुत इम्प्रूवमेंट नजर आ रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि जाह्नवी ने जब अपनी मां, बॉलीवुड लेजेंड श्रीदेवी (Sridevi) से एक्टर बनने की बात कही तो उन्होंने मना कर दिया था!
श्रीदेवी ने जाह्नवी को एक्टिंग करने से रोका था
एक ताजा इंटरव्यू में जाह्नवी ने बताया कि जब उन्होंने अपनी मम्मी से कहा कि वो एक्टर बनना चाहती हैं तो उन्होंने साफ मना कर दिया. ई टाइम्स से बात करते हुए जाह्नवी ने बताया, 'उन्होंने कहा- इसमें मत जाओ. मैंने अपनी सारी जिंदगी इसलिए काम किया ताकि अपने बच्चों को कम्फर्टेबल लाइफ दे पाऊं और ये लाइफ (एक्टिंग की) कम्फर्टेबल नहीं है, तो फिर तुम खुद को इसमें क्यों झोंक देना चाहती हो?'
जाह्नवी ने बताया कि इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्मों से प्यार है और वो एक्टर बने बिना नहीं जी पाएंगी. हालांकि तब भी श्रीदेवी की टेंशन नहीं खत्म हुई और उन्होंने कहा, 'तुम बहुत ज्यादा भोली हो और नरम दिल हो. तुम भावुक हो जाती हो. तुम बहुत ज्यादा हर्ट भी हो जाती हो. यहां सर्वाइव करने के लिए तुम्हें एक अलग तरीके से मजबूत होना पड़ेगा.'
जाह्नवी को मां से मिला है या हुनर
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.