![Jaguar Kumar Telugu: यूक्रेन से 'कुत्ते-बिल्ली' के साथ लौट रहे भारतीय, जानिए पालतू जानवर लाने के क्या होते हैं नियम](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202203/jaguar_kumar-sixteen_nine.jpg)
Jaguar Kumar Telugu: यूक्रेन से 'कुत्ते-बिल्ली' के साथ लौट रहे भारतीय, जानिए पालतू जानवर लाने के क्या होते हैं नियम
AajTak
यूक्रेन में भले ही कई दिनों से जंग छिड़ी हुई है और लोग वहां से निकल कर सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं, कुछ भारतीय इसके बाद भी वहां से निकलने को तैयार नहीं हैं. एक भारतीय तो अपने साथ जगुआर और पैंथर लेकर आना चाहता है. क्या आप जानते हैं, विदेश से अपने साथ पालतू जानवर भारत लेकर आने की क्या प्रक्रिया है और इस बारे में कस्टम के क्या नियम हैं...
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग (Russia-Ukraine War) में कई भारतीय विद्यार्थी भी शिकार बन गए. हालांकि भारत सरकार (GOI) ने तत्परता के साथ वहां फंसे लोगों को रेस्क्यू करने का ऑपरेशन 'Operation Ganga' चलाया. यूक्रेन के सुमी शहर में कई दिनों से फंसे 600 भारतीयों को भी वहां से निकाला जा चुका है. बताया जा रहा है जंग के बीच फंसे ज्यादातर भारतीय रेस्क्यू किए जा चुके हैं. इन सबके बीच कुछ भारतीयों के द्वारा अपने पालतू जानवरों (Pets) को साथ लाने की जिद सुर्खियां बटोर रही हैं. कई सारे भारतीय यूक्रेन से अपने कुत्ते और बिल्ली साथ लेकर आए हैं. एक भारतीय छात्र तो अपने साथ जगुआर (Jaguar) और पैंथर (Panther) लाने की जिद पर अड़ा बैठा है. आइए जानते हैं कि विदेश से अपने साथ पालतू जानवर भारत लेकर आने की क्या प्रक्रिया है और इस बारे में कस्टम के क्या नियम हैं...
जंग के माहौल में Pets को छोड़ने को नहीं तैयार
सबसे पहले बात करते हैं जगुआर कुमार (Jaguar Kumar Ukraine) के नाम से ट्रेंड हो रहे डॉ गिरिकुमार पटेल की. आपने कुत्ते और बिल्ली पालने के बारे में तो सुना होगा, लेकिन यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए डॉ पटेल के पालतु जानवरों में कुत्ते-बिल्ली नहीं बल्कि जगुआर और पैंथर शामिल हैं. एएनआई के अनुसार, यूक्रेन में जंग छिड़ जाने के बाद भी डॉ पटेल बिना अपने पालतु जगुआर और पैंथर को साथ लिए भारत लौटने को तैयार नहीं हैं. गिरिकुमार का कहना है कि वे अपने दोनों पालतु जानवरों को अपने बच्चे की तरह ट्रीट करते हैं, इस कारण वे उन्हें बिना साथ लिए अकेले रेस्क्यू नहीं हो सकते हैं.
डॉक्टरी की पढ़ाई करने गए थे यूक्रेन
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, डॉ पाटिल आंध्र प्रदेश के तानुकु के रहने वाले हैं. गोदावरी जिले के रहने वाले डॉ पाटिल 2007 में डॉक्टरी की पढ़ाई करने यूक्रेन गए थे. उन्होंने 20 महीने पहले ही कीव जू (Kyiv Zoo) से जगुआर को खरीदकर उसे पालना शुरू किया था. जगुआर 20 साल का Male है, जबकि पैंथर 6 महीने की मादा है. डॉ पाटिल 'Jaguar Kumar Telugu' नाम से YouTube चैनल भी चलाते हैं. वह अभी यूक्रेन के Donbas क्षेत्र के Severodoetsk शहर में रह रहे हैं. इससे पहले वह Luhansk में रहते थे. रूस ने 2 सप्ताह पहले Donbas और Luhansk दोनों को अलग देश की मान्यता दी है, जिसे बाद जंग की शुरुआत हुई है. अभी ये दोनों इलाके रूस के नियंत्रण में हैं.
पालतु जानवरों को लाने की प्रक्रिया जटिल
![](/newspic/picid-1269750-20250211130223.jpg)
Stock Market Correction: ये 7 कारण... हर दिन टूट रहा बाजार, 5 दिन में साफ हुए 18.64 लाख करोड़ रुपये!
पिछले पांच दिन का डाटा देखें तो Sensex 2.82% या 2215 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी50 2.91 फीसदी या 692 अंक गिर चुका है. इसके अलावा, निफ्टी बैंक इन पांच दिनों के दौरान 926.50 अंक या 1.84% टूट चुके हैं.