IZI Iris Pocket Gimbal Review: कंटेंट क्रिएशन के लिए अच्छा ऑप्शन
AajTak
IZI Iris Pocket Gimbal Review: अगर आप बजट रेंज में एक गिंबल कैमरा खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो IZI Iris Pocket Gimbal पर विचार कर सकते हैं. ये एक कॉम्पैक्ट कैमरा है, जिसे आप आसानी से कहीं भी कैरी कर सकते हैं. इसमें आपको डिस्प्ले और ट्राईपॉड जैसी एक्सेसीरज भी मिलती हैं. आइए जानते हैं क्या आपको इसे खरीदना चाहिए.
कुछ दिनों पहले मैं बनारस के सफर पर निकला था. जहां मैंने बहुत से लोगों को स्मार्टफोन और कैमरा से कंटेंट क्रिएट करते हुए देखा. वैसे तो बेहतरीन वीडियोज के लिए एक प्रोफेशनल कैमरा की जरूरत पड़ती है, लेकिन आप एक छोटे कैमरे से भी बहुत कुछ रिकॉर्ड कर सकते हैं.
ऐसे ही एक छोटे मगर दमदार कैमरे का इस्तेमाल मैं पिछले कुछ दिनों से कर रहा हूं. मैं बात कर रहा हूं IZI Iris पॉकेट गिंबल कैमरा की, जिसे कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बनाया गया है. अगर आपको बहुत सी फोटोज और वीडियो लेने का शौक है और एक कॉम्पैक्ट प्रोडक्ट चाहते हैं, तो इसके बारे में सोच सकते हैं.
ऑन पेपर बात करें, तो ये डिवाइस 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है. आप इस पर 3 घंटे तक वीडियो शूट कर सकते हैं. IZI Iris कई सारी एक्सेसरीज के साथ आता है और उन सब को आप 25 हजार रुपये के बजट में खरीद सकते हैं. अब सवाल आता है कि क्या ये प्रोडक्ट इस कीमत में अच्छा ऑप्शन है. इसका जवाब आपको इस रिव्यू में मिल जाएगा.
अगर आप IZI Iris पॉकेट कैमरा खरीदते हैं, तो इसमें पूरा कैमरा किट मिलता है. इसमें कैमरा, रिमोट कंट्रोल, मिनी ट्राईपॉड, USB केबल, कैरी पाउच, रिस्ट बैंड, रिस्ट स्ट्रैप और मैग्नेटिक क्लैम्प मिलता है. इन सब की वजह से आपको एडिशनल फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है. हालांकि, आप सभी चीजों को एक साथ कैरी नहीं कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Google Pixel 9 Pro Review: AI का कमाल, शानदार कैमरा परफॉर्मेंस
ये एक छोटा कैमरा है, जिसे आप अपनी पॉकेट में आसानी से कैरी कर सकते हैं. IZI Iris इतना छोटा है कि ये आपके हाथों में समा जाएगा. इसकी बिल्ट क्वालिटी बेहतरीन है और कैमरे को स्टार्ट करते ही इसका गिंबल कैमरा एक्टिवेट हो जाता है. इसलिए आपको इसे हैंडल करते हुए थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है.
POCO X7 Series Launch Date: पोको अगले हफ्ते भारतीय बाजार दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी POCO X7 5G और POCO X7 Pro 5G को लॉन्च करेगी. ये दोनों स्मार्टफोन क्रमशः 5110mAh और 6000mAh की बैटरी के साथ आएंगे. दोनों ही फोन्स में 45W और 90W की चार्जिंग मिलेगी. आइए जानते हैं इन दोनों ही फोन्स की डिटेल्स.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने 6 से 10 जनवरी तक स्कूलों-कॉलेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का आदेश दिया. सीएम ने कहा कि हर साल 23-25 हजार मौतें सड़क दुर्घटनाओं में होती हैं, जो जागरूकता की कमी का नतीजा है.
आज यानी 30 दिसंबर 2024 को सोमवती अमावस्या है. यदि आपके कार्यों में भी बार-बार बाधाएं आती हैं तो ज्योतिषी प्रवीण मिश्र से जानिए इस दिन क्या उपाय करने से लाभ होगा. सोमवती अमावस्या पर किसी नदी, तालाब, में स्नान करें, पितरों का तर्पण करें, पीपल के नीचे दीपक जलाएं, किसी एक जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन सामग्री दान करें.
What is Google Willow: गूगल ने सोमवार को अपना क्वांटम चिप विलो (Willow) पेश कर दिया है. इस चिप को क्वांटम कंप्यूटिंग के क्षेत्र में एक बड़ा कदम बताया जा रहा है. गूगल का दावा है कि ये चिप मुश्किल से मुश्किल टास्क को कुछ ही वक्त में हल कर सकता है. इसकी मदद से पैरेलल यूनिवर्स, AI, फ्यूजन एनर्जी और दूसरे सेक्टर में हमें बहुत मदद मिलेगी.