
ITC Success Story: 114 साल पुराना इस कंपनी का इतिहास... बनाती हैं सिगरेट से लेकर अगरबत्ती तक
AajTak
ITC History: सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में शामिल आईटीसी लिमिटेड की स्थापना साल 1910 में की गई थी. सिगरेट बनाने से शुरू हुई ये कंपनी आज लग्जरी होटल से लेकर घर की रसोई में मौजूद आटा तक के कारोबार से जुड़ी हुई है. इसके चेयरमैन और एमडी संजीव पुरी हैं.
भारतीय कारोबारी सेक्टर में टाटा (TATA) से लेकर रिलायंस (Reliance) तक बड़े नाम शामिल हैं और देश की टॉप-10 वैल्यूएबल कंपनियों में आईटीसी लिमिटेड का नाम भी शामिल है, जो सिगरेट से लेकर अगरबत्ती तक बनाती है. ITC Ltd के इहिसास की बात करें, तो 114 साल पुराना है. खास बात ये है कि ये कंपनी शेयर बाजार में बोनस और डिविडेंड देने के मामले में भी अव्वल रही है. इसके बनाए गए प्रोडक्ट्स में से कोई न कोई हर घर में इस्तेमाल होता है. इसके अलवाा हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में भी ये बड़ा नाम है. आइए जानते हैं इस कंपनी की शुरुआत से सक्सेस होने तक की दिलचस्प कहानी...
24 अगस्त 1910 में हुई थी शुरुआत आपने देश में लग्जरी होटल आईटीसी (ITC Hotel) का नाम तो सुना ही होगा, हॉस्पिटैलिटी के साथ ही ये फेमस कंपनी पैकेजिंग (Packaging), एफएमसीजी (FMCG), फैशन (Fashion), रिटेल (Retail) जैसे तमाम सेक्टर्स में अपनी दमदार मौजूदगी रखती है. इसे बड़े कारोबारी ग्रुप के शुरुआत की कहानी बेहद ही दिलचस्प है, जिसने शुरुआत के बाद देखते ही देखते देश के हर घर तक अपनी पहुंच बना ली. इसकी स्थापना 24 अगस्त 1910 को हुई थी.
पहले कुछ और ही था कंपनी का नाम आईटीसी लिमिटेड की 1910 में जब शुरुआत हुई थी, तब इसका नाम कुछ और था. इसे इंपीरियल टोबैको कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Imperial Tobacco Company Of India Limited) के नाम से शुरू किया गया था. लेकिन, जैसे-जैसे इस कंपनी में भारतीय हिस्सेदारी में इजाफा होते हुए चला गया, तो ये तमाम सेक्टर्स में अपने कदम बढ़ाती चली गई. साल 1970 में पहली बार इस कंपनी के नाम में बदलाव किया गया और इंडिया टोबैको कंपनी लिमिटेड (India Tobacco Company Ltd) कर दिया गया.
सिगरेट के साथ इन प्रोडक्टस पर भी फोकस कारोबार विस्तार और बिजनेस के पकड़ मजबूत बनते ही कंपनी का पोर्टफोलियो बढ़ने लगा और शुरुआत में सिगरेट बनाने वाली कंपनी इस दायरे से बाहर निकलने लगी और अन्य प्रोडक्ट्स पर फोकस बढ़ा दिया. ये ऐसा समय था जब कंपनी को एक बार फिर से अपना नाम बदलने पर विचार करना पड़ा और साल 1974 में इसका नाम बदलकर I.T.C. Limited कर दिया गया और साल 2001 में इसमें शामिल किए गए फुल स्टॉप्स को हटाकर सीधे ITC Limited किया गया. तब से अब तक अब तक कंपनी इसी नाम से जानी जाती है.
कोलकाता में खुला था पहला ऑफिस आज ITC Ltd देश की 10 सबसे बड़ी और मूल्यवान कंपनियों में शामिल है. लेकिन इसकी शुरुआत साधारण थी और कंपनी का पहला ऑफिस कोलकाता के राधा बाजार (Radha Bazaar) में खोला गया था और ये किराये की जगह पर शुरू किया गया था और करीब 16 साल के बाद कंपनी ने अपना ऑफिस चालू रखने के लिए खुद की जमीन खरीदी. 24 अगस्त 1926 को 37, चौरंगी (अभी जवाहर लाल नेहरू रोड) पर कंपनी ने करीब 3 लाख रुपये खर्च करके जमीन खरीदी. इसके दो साल बाद यहां ITC का पहली अपना खुद का ऑफिस खोला गया. आज ये कोलकाता शहर में जाना-माना लैंडमार्क बन है.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.