Israel Hamas War: युद्ध के बीच गाजा में फंसी भारतीय महिला को सुरक्षित निकाला गया, बयां किया खौफनाक मंजर
AajTak
युद्धग्रस्त गाजा में फंसी कश्मीरी महिला लुबना नजीर शाबू और उनकी बेटी करीमा ने सोमवार शाम को मिस्र और गाजा के बीच राफा बॉर्ड को पार किया. लुबना के पति नदाल तोमान ने बताया कि उनकी पत्नी और बेटी दोनों फिलहाल मिस्र के शहर अल-अरीश में हैं.
इजरायल और हमास की जंग के बीच युद्धग्रस्त गाजा में फंसी भारतीय महिला को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया गया है. भारतीय महिला और उनकी बेटी को भारतीय दूतावासों की मदद से गाजा से बाहर निकाला गया. वह फिलहाल मिस्र में हैं.
युद्धग्रस्त गाजा में फंसी कश्मीरी महिला लुबना नजीर शाबू और उनकी बेटी करीमा ने सोमवार शाम को मिस्र और गाजा के बीच राफा बॉर्ड को पार किया. लुबना के पति नदाल तोमान ने बताया कि उनकी पत्नी और बेटी दोनों फिलहाल मिस्र के शहर अल-अरीश में हैं. वे मंगलवार को काहिरा के लिए रवाना होंगे.
लुबना ने गाजा से सुरक्षित तरीके से बाहर निकलने के लिए रामाल्ला, तेल अवीव और काहिरा के भारतीय दूतावासों का आभार जताया है. दरअसल उन्होंने इससे पहले 10 अक्टूबर को गाजा से सुरक्षित बाहर निकलने के लिए मदद की गुहार लगाई थी.
लुबना ने लगाई थी मदद की गुहार
लुबना नजीर शाबू ने 10 अक्टूबर को मदद की गुहार लगाते हुए कहा था कि हम यहां युद्ध का सामना कर रहे हैं और यहां हर तरफ बमबारी हो रही है. बमबारी की आवाज डराने वाली है. इससे पूरा घर हिल जाता है. यह बहुत डराने वाली स्थिति है.
उन्होंने बताया था कि नौ अक्टूबर की आधीरात को अचानक पानी की सप्लाई बंद हो गई. मैंने कभी इस तरह की स्थिति नहीं देखी. हमारे साथ दो परिवार और रह रहे हैं, जो पूरी तरह से खौफजदा हैं. हम कहीं और नहीं जा सकते क्योंकि गाजा पट्टी बहुत छोटी है और यह हर तरफ से बंद है. यहां से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं है.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.