IRE vs CAN T20 World Cup 2024 Highligts: टी20 वर्ल्ड कप में एक और उलटफेर, कनाडा ने आयरलैंड को रौंदा, पहली बार किया ये करिश्मा
AajTak
Canada vs Ireland highlights, T20 World Cup 2024: कनाडा ने आयरलैंड को 12 रन से हराकर टी20 वर्ल्ड कप में पहली जीत दर्ज की है, आयरलैंड के लिए यह हार हैरान करने वाली रही. क्योंकि उनकी टीम इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की रैकिंग में कनाडा से ऊपर है. आयरलैंड ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, अमेरिका, कनाडा के साथ खेल रहा है.
Canada vs Ireland highlights T20 World Cup 2024 Highlights: कनाडा ने शुक्रवार (7 जून) को आयरलैंड को 12 रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप में हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की. यह जीत कनाडा के लिए काफी अहम रही क्योंकि उसकी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में रैंकिंग (23) है, वहीं उसने अपने से ऊंची रैकिंग (11) वाली आयरलैंड को पटखनी दी.
पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरनी कनाडा की टीम ने रन बनाने के लिए संघर्ष किया लेकिन जन्मे निकोलस किर्टन ने सावधानी बरतते हुए टीम को सात विकेट पर 137 रन तक पहुंचाया.
किर्टन ने 35 गेंदों में 49 रन बनाए और विकेटकीपर श्रेयस मोव्वा ने 36 गेंदों में 37 रन बनाए, जिससे नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टूर्नामेंट में पहली बार 100 का आंकड़ा पार किया. जवाब में आयरलैंड की टीम सात विकेट पर 125 रन बना पाई. इस तरह कनाडा को 12 रनों से जीत मिली. कनाडा को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन चाहिए थे. लेकिन वह लक्ष्य से पीछे रह गई.
जॉर्ज डॉकरेल (नाबाद 30) और मार्क एडेयर (24 गेंदों पर 34) ने 62 रनों की शानदार साझेदारी करके आयरलैंड की संभावनाओं को पुनर्जीवित किया, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. जेरेमी गॉर्डन (2/16) और डिलन हेइलिगर (2/18) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने से हायर रैकिंग वाली टीम को रोक दिया. पिछले दो दिनों में यह दूसरी बार है जब किसी एसोसिएट टीम (कनाडा) ने किसी पूर्ण सदस्य देश (आयरलैंड) को चौंकाया है, इससे पहले यूएसए ने पूर्व चैंपियन पाकिस्तान पर जीत दर्ज की थी.
कनाडा की हालत एक समय थी खराब आयरलैंड का पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हुआ, क्योंकि नौवें ओवर की शुरुआत में ही कनाडा का स्कोर चार विकेट पर 53 रन था. तेज गेंदबाज क्रेग यंग (2/32) ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया, क्योंकि उन्होंने आरोन जॉनसन (14) और परगट सिंह (18) को आउट किया, जबकि मार्क अडायर ने नवनीत धालीवाल (6) को आउट किया, जिन्होंने टूर्नामेंट के पहले मैच में यूएसए के खिलाफ अर्धशतक बनाया था. न्यूयॉर्क स्टेडियम की पिच में हुआ सुधार? इस मैच में नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बहुत ज्यादा फोकस किया गया, क्योंकि टूर्नामेंट के पहले के मैचों में पिचों पर असमान उछाल और असाधारण मूवमेंट देखने को मिला था. हालांकि, इस मैच को देखकर ऐसा लगा कि न्यूयॉर्क की पिच की स्थिति में काफी सुधार हुआ है, क्योंकि क्यूरेटरों ने घास को काट दिया और पिच को भी कई बार बार रोल किया गया है. वैसे कनाडा और आयरलैंड के बीच हुए मैच में कुछ मौकों पर अतिरिक्त उछाल भी नजर आया, लेकिन यह स्थिति पहले से बेहतर है.