![IPO Alert: निवेश से लिए पैसे रखें तैयार, आज खुल रहा 410Cr का IPO, प्राइस बैंड ₹140](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/677b59e6bd59f-8-061945743-16x9.jpg)
IPO Alert: निवेश से लिए पैसे रखें तैयार, आज खुल रहा 410Cr का IPO, प्राइस बैंड ₹140
AajTak
Standard Glass Lining IPO: स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग का आईपीओ 6 जनवरी को ओपन होकर 8 जनवरी को क्लोज होगा. ये इश्यू 410 करोड़ रुपये का है, जिसकी लिस्टिंग 13 जनवरी को BSE-NSE पर होगी.
बीते साल 2024 में भारतीय आईपीओ मार्केट (IPO Market) गुलजार रहा था और नए साल की शुरुआत से ही कई कंपनियां अपने इश्यू ओपन करने लगी है और निवेशकों को कमाई का मौका दे रही हैं. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भी फार्मा सेक्टर से जुड़ी एक कंपनी का आईपीओ ओपन हो रहा है, जिसका साइज 410 करोड़ रुपये से ज्यादा है. हम बात कर रहे हैं स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग के आईपीओ (Standard Glass Lining IPO) की, जो खुलने से पहले ही ग्रे-मार्केट में धमाल मचाता नजर आ रहा है.
8 जनवरी तक लगा सकेंगे पैसा अगर आप आईपीओ में पैसे लगाना चाहते हैं और बीते साल आए बड़े इश्यू में बोली लगाने से चूक गए हैं, तो फिर परेशान मत हों, नए साल 2025 की शुरुआत से ही निवेश का मौका मिलने लगा है. आज स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग का आईपीओ (Standard Glass Lining IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहा है और इसमें 3 दिन यानी 8 जनवरी तक पैसे लगाए जा सकेंगे. कंपनी के आईपीओ का साइज 410.05 करोड़ रुपये है.
2.92 करोड़ शेयर जारी करेगी कंपनी अपने आईपीओ के तहत स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग कंपनी कुल 2.92 करोड़ से ज्यादा शेयर बिक्री के लिए पेश कर रही है. इसमें 1.50 करोड़ फ्रेश शेयर शामिल हैं, जिनकी वैल्यू 210 करोड़ रुपये है, जबकि 1.43 करोड़ शेयर की बिक्री ऑफर फॉर सेल के जरिए होगी, जो 200.05 करोड़ रुपये वैल्यू के होंगे. कंपनी अपने इश्यू के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर जारी करेगी.
प्राइस बैंड और लॉट साइज इतना स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के आईपीओ के लिए बोली लगाने से पहले इसके प्राइस बैंड और लॉट साइज की डिटेल जान लेना जरूरी है. तो बता दें कि कंपनी ने इसके लिए 133 रुपये से 140 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड (Standard Glass Lining IPO Price Band) तय किया है. वहीं इस इश्यू का लॉट साइज 107 शेयरों का है. यानी अपर प्राइस बैंड के हिसाब से किसी भी निवेशक को इस आईपीओ के लिए कम से कम 14,980 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा. अधिकतम लॉट की लिमिट 13 रखी गई है.
एंकर इन्वेस्टर्स से जुटाए 123 करोड़ रुपये सोमवार को आम निवेशकों के लिए ओपन होने से पहले बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (3 जनवरी 2025) को ये आईपीओ एंकर इन्वेस्टर्स के लिए ओपन किया गया था. कंपनी ने Anchor Investors के लिए 87,86,809 शेयर ऑफर किए थे और इसे शानदार रिस्पांस मिला. एंकर निवेशकों से कंपनी ने 123.02 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
खुलने से पहले ही ग्रे-मार्केट में गदर स्टैंडर्ड ग्लास का आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे-मार्केट में गदर मचाता नजर आ रहा है. इसका ग्रे-मार्केट प्रीमियम (Standard Glass Lining GMP) 97 रुपये चल रहा है यानी अपर प्राइस बैंड से 69.29 फीसदी ज्यादा. इस हिसाब से देखें तो शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 237 रुपये के आस-पास हो सकती है. बता दें कि आईपीओ क्लोज होने के बाद इसके शेयरों का अलॉटमेंट 9 जनवरी को होगा, जबकि बीएसई और एनएसई पर इसकी लिस्टिंग 13 जनवरी को हो सकती है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211130223.jpg)
Stock Market Correction: ये 7 कारण... हर दिन टूट रहा बाजार, 5 दिन में साफ हुए 18.64 लाख करोड़ रुपये!
पिछले पांच दिन का डाटा देखें तो Sensex 2.82% या 2215 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी50 2.91 फीसदी या 692 अंक गिर चुका है. इसके अलावा, निफ्टी बैंक इन पांच दिनों के दौरान 926.50 अंक या 1.84% टूट चुके हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250211094048.jpg)
Adani Power Share: बांग्लादेश से ग्रीन सिग्नल... फिर दौड़ पड़ा अडानी का ये पावर स्टॉक, ऐसा क्या हुआ?
Adani Power Share Rise: गौतम अडानी की कंपनी अडानी पावर का शेयर मंगलवार को तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स Sensex-Nifty बुरी तरह टूटे हैं. एक रिपोर्ट आने के बाद अडानी का ये स्टॉक भागा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250210024724.jpg)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 75 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 75.17 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.50 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (सोमवार), 10 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.