
IPO Alert: निवेश के लिए पैसे रखें तैयार.... एक दो नहीं, अगले हफ्ते मिलेंगे कमाई के 7 मौके
AajTak
Upcoming IPO : अगला हफ्ता आईपीओ मार्केट में निवेश करने वालों के लिए खास है, दरअसल एक-दो नहीं बल्कि 7 कंपनियां अपने इश्यू ओपन करने जा रही हैं. इन कंपनियों ने प्राइस बैंड से लेकर लॉट साइज तक का खुलासा कर दिया है.
अगर आप आईपीओ (IPO) मार्केट में पैसे लगाना चाहते हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए खास है. दरअसल, अगले हफ्ते आपको एक दो नहीं, बल्कि कमाई के सात मौके मिलने जा रहे हैं. जी हां हम बात कर रहे अगले हफ्ते ओपन होने वाले आईपीओ के बारे में, जिसमें दो मैनबोर्ड, जबकि पांच SME कैटेगरी के आईपीओ शामिल हैं. इनमें Orient Technologis से लेकर Interarch Building Products तक के इश्यू शामिल हैं. आइए जानते हैं इनके प्राइस बैंड, लॉट साइज समेत अन्य डिटेल्स...
पहला- Interarch Building Products IPO अगले हफ्ते ओपन हो रहे मैनबोर्ड आईपीओ में पहला नाम आता है Interarch Building Products के इश्यू का. ये आईपीओ 19 अगस्त सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इसमें 21 अगस्त तक पैसे लगा सकेंगे. कंपनी के आईपीओ का साइज 600.29 करोड़ रुपये है और इसके तहत 6,669,852 शेयर जारी किए जाएंगे. इश्यू के लिए प्राइस बैंड 850-900 रुपये तय किया गया है और लॉट साइज 16 शेयरों का है. शेयर बाजार (Stock Market) में इसके शेयरों की लिस्टिंग की संभावित डेट 26 अगस्त है.
दूसरा- Orient Tech IPO अगले हफ्ते ओपन हो रहे मैनबोर्ड आईपीओ में दूसरा है Orient Technologies IPO, जो कि एक आईटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी है और इसका इश्यू 21 अगस्त से 23 अगस्त कर सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा. निवेशक 214.76 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए बोली लगा सकेंगे. इसके जरिए कंपनी 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 5,825,243 फ्रेश शेयर और 4,600,000 शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए जारी किए जाएंगे. कंपनी ने इश्यू आईपीओ के लिए 195-206 रुपये के प्राइस बैंड की घोषणा की है. कंपनी का लॉट साइज 72 शेयरों का है और इसकी संभावित लिस्टिंग डेट 27 अगस्त है.
तीसरा- BracePort IPO लिस्ट में तीसरा आईपीओ एसएमई कैटेगरी का है. BracePort Logistics कंपनी का इश्यू 19 अगस्त को ओपन होगा और 21 अगस्त कर खुला रहेगा. कंपनी 10 रुपये की फेस वैल्यू के 3,051,200 शेयर जारी करेगी और मार्केट से 24.41 करोड़ रुपये जुटाएगी. कंपनी के शेयरों का प्राइस बैंड 76-80 रुपये है और लॉट साइज 1600 शेयरों का है. यानी एक लॉट के लिए कम से कम 1.28 लाख रुपये का निवेश करना होगा. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 26 अगस्त को होगी.
चौथा- Forcas Studio IPO 19 अगस्त को SME IPO कैटेगरी में एक और कंपनी का इश्यू ओपन होने जा रहा है, इसका नाम Forcas Studio आईपीओ है. इसका साइज 37.44 करोड़ रुपये है और कंपनी 4,68,0000 शेयरों के लिए बोली मांगेगी. कंपनी ने 77-80 रुपये का प्राइस बैंड निर्धारित किया है और एक लॉट खरीदने के लिए निवेशकों को 1600 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. इस कंपनी के शेयर भी एनएसई एसएमई पर लिस्ट होंगे और संभावित लिस्टिंग डेट 26 अगस्त 2024 है.
पांचवां- QVC Exports IPO अगले इश्यू की बात करें तो एसएमई कैटेगरी में QVC Exports IPO 21 अगस्त को खुलेगा और 23 अगस्त तक इसमें निवेशक पैसे लगा सकेंगे. कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 17.63 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसके तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू के 2,798,400 शेयर जारी किए जाएंगे. कंपनी ने 86 रुपये प्रति शेयर का Price Band तय किया है और इसका लॉट साइज भी 1600 शेयरों का है. कंपनी के शेयर 28 अगस्त को मार्केट में लिस्ट हो सकते हैं.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.