
IPO Alert: एक-दो नहीं... इस हफ्ते कमाई कराने आ रहे 6 आईपीओ, लिस्ट देखकर तय कर लें कहां लगाएंगे पैसे!
AajTak
Upcoming IPO List Update : इस हफ्ते आईपीओ मार्केट में बहार देखने को मिलेगी और 6 कंपनियां अपने इश्यू पेश करेंगी. इनमें Tata Tech, IREDA, Flair Writing, Fedbank समेत अन्य नाम शामिल हैं.
अगर आई किसी आईपीओ (IPO) में पैसे लगाना चाहते हैं और बीते दिनों आए इश्यू में चूक गए हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए है. दरअसल, इस हफ्ते आपको एक नहीं बल्कि कई कमाई के मौके मिलने वाले हैं. Tata Tech समेत छह कंपनियों के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होने जा रहे हैं, जो मार्केट से करीब 7000 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाएंगे. आइए जानते हैं इनके बारे में...
Tata Tech IPO इस हफ्ते ओपन होने जा रहे आईपीओ की लिस्ट में पहला और बड़ा नाम देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में से एक टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी का है. इसका निवेशकों को बेसब्री से इंतजार है और ऐसा हो भी क्यों ना, दरअसल करीब दो दशक के बाद टाटा की किसी कंपनी का आईपीओ ओपन होने जा रहा है. 3,042.51 करोड़ रुपये का Tata Technologies IPO 22 नवबंर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और इसमें निवेशक 24 नवंबर तक पैसा लगा सकेंगे. कंपनी की ओर से इश्यू के लिए प्राइस बैंड 475-500 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है.
आईपीओ के तहत लॉट साइज 30 शेयरों का है और अपर प्राइस बैंड के हिसाब से एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 15000 रुपये की रकम इन्वेस्ट करनी होगी. शेयर मार्केट (Share Market) में कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 5 दिसंबर 2023 को हो सकती है.
IREDA IPO टाटा टेक के बाद इस हफ्ते एक और बड़ा आईपीओ आने वाला है, जिसका इश्यू साइज 2,150.21 करोड़ रुपये होगा और इसमें 671,941,177 शेयर बिक्री के लिए रखे जाएंगे. इंडियन रिल्यूएवल एनर्जी डेवलपमेंट लिमिटेड (IREDA IPO) 21 नवंबर ओपन होगा और 23 नवंबर तक खुला रहेगा. कंपनी ने आईपीओ की लिस्टिंग की अनुमानित डेट 4 दिसंबर निर्धारित की है. प्राइस बैंड की अगर बात करें तो इश्यू के लिए 30 से 32 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 460 शेयरों का है.
Flair Writing Industries IPO इस हफ्ते खुलने वाला तीसरा आईओ है फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज का इश्यू और ये भी 22 नवंबर से खुलकर 4 नवंबर तक खुला रहेगा. Flair Writing Industries IPO के तहत कंपनी ने 288-304 रुपये का प्राइसबैंड तय किया है. इसमें लॉट साइज 49 शेयरों का है और रिटेल निवेशक को एक लॉट के लिए कम से कम 14,896 रुपये का निवेश करना होगा. शेयरों का अलॉटमेंट 30 नवंबर को होगा और स्टॉक मार्केट (Stock Market) में इसकी लिस्टिंग 5 दिसंबर को हो सकती है.
Gandhar Oil Refinery India Limited IPO 22 नवंबर को एक साथ पांच आईपीओ लॉन्च होने के लिए तैयार हैं और इनमें एक गांधार ऑयल रिफायनरी का इश्यू (Gandhar Oil Refinery India Limited IPO) भी शामिल है. 160 से 169 रुपये के प्राइस बैंड वाले इस आईपीओ में भी निवेशक 24 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे. 500.69 करोड़ रुपये के इस इश्यू के तहत 29,626,732 शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा. इसका लॉट साइज 88 शेयरों का होगा और इस लॉट के लिए कम से कम 14,872 रुपये लगाने होंगे. इस आईपीओ की संभावित लिस्टिंग डेट 5 दिसंबर है.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.