IPO के बाद टाटा की इस कंपनी का कमाल... 5 दिन में कराई 20000 करोड़ की कमाई!
AajTak
TCS Market Cap Rise : 1 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में शेयर बाजार बढ़त में रहा. सेंसेक्स ने इस अवधि में 2.29 फीसदी, तो निफ्टी ने 2.4 फीसदी की बढ़त हासिल की. इस बीच टीसीएस के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 19,027.07 करोड़ रुपये का उछाल आया.
भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के लिए बीता सप्ताह शानदार साबित हुआ है. मार्केट की टॉप-10 कंपनियों में से 9 कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़ा है. संयुक्त रूप से इनकी मार्केट वैल्यू में 1.30 लाख करोड़ रुपये का इजाफा दर्ज किया गया है. इस दौरान Tata Group की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और सुनील भारती मित्तल की एयरटेल (Airtel) ने अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ कमाई कराते हुए मालामाल किया है, तो वहीं मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस (Reliance) के निवेशकों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है.
Sensex-Nifty में जोरदार तेजी दर्ज 1 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह शेयर बाजार (Stock Market) के दोनों इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स (Sensex) 1,511.15 अंक यानी 2.29 फीसदी उछला, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) में 473 अंक या 2.4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. ये बीते शुक्रवार को 20,268 के हाई पर बंद हुआ था.
Airtel-TCS ने किया कमाल शेयर बाजार (Stock Market) में तेजी के बीच सेंसेक्स में लिस्टेड टॉप-10 कंपनियों में से 9 के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 1,30,391.96 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अपने निवेशकों को सबसे ज्यादा फायदा कराने वाली कंपनी भारतीय एयरटेल रही है, Bharti Airtel MCap इस अवधि में 23,746.04 करोड़ रुपये बढ़कर 5,70,466.88 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया. इस बीच हाल ही में 19 साल बाद IPO Market में Tata Tech आईपीओ के जरिए जोरदार एंट्री लेने वाले टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) ने अपने निवेशकों को 19,027.07 करोड़ रुपये की कमाई कराई. कंपनी का एमकैप बढ़कर 12,84,180.67 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
इन कंपनियों के निवेशक भी मालामाल अपने निवेशकों को फायदा पहुंचाने वाली कंपनियों में अगला नाम HDFC Bank का रहा, इसका मार्केट कैप 17,881.88 करोड़ रुपये बढ़कर 11,80,588.59 करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा ITC Market Cap 15,159.02 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ 5,61,159.09 करोड़ रुपये, Bajaj Finance MCap 14,480.29 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,48,446.82 करोड़ रुपये और ICICI Bank की मार्केट वैल्यू 12,085.42 करोड़ रुपये बढ़कर 6,63,370.71 करोड़ रुपये हो गई.
हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का मार्केट कैपिटलाइजेशन 11,348.53 करोड़ रुपये बढ़कर 6,02,258.98 करोड़ रुपये, तो वहीं भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का 10,307.92 करोड़ रुपये बढ़कर 5,10,353.93 करोड़ रुपये और इंफोसिस का मार्केट कैप (Infosys MCap) 6,355.79 करोड़ रुपये बढ़कर 6,02,747.01 करोड़ रुपये हो गया.
Reliance को नुकसान, फिर भी नंबर-1 एक ओर जहां Top-10 Firms में से 9 की मार्केट वैल्यू में इजाफा हुआ, तो वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance) का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटा है. बीते सप्ताह RIL MCap 574.95 करोड़ रुपये की कमी के साथ 16,19,332.44 करोड़ रुपये रह गया. हालांकि, इस गिरावट के बावजूद भी रिलायंस मार्केट वैल्यू के हिसाब से नंबर एक पर रही. इसके बाद क्रमश: TCS, HDFC Bank, ICICI Bank, Infosys, Hindustan Unilever, Bharti Airtel, ITC, State Bank of India and Bajaj Finance का नाम शामिल है.