
IPL 2025: RCB से हारकर भी CSK के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, अपने 'दोस्त' को पछाड़ा... चेपॉक में लगी कीर्तिमानों की झड़ी
AajTak
CSK vs RCB IPL 2025 Records: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर 8 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK) ने चेपॉक में 50 रनों से मात दी. इस दौरान धोनी ने भी एक रिकॉर्ड बनाया, वहीं कई दिलचस्प कीर्तिमानों की झड़ी लगी.
CSK vs RCB IPL 2025 Records & Stats: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK) के बीच 28 मार्च को चेन्नई के चेपॉक में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मैच नंबर 8 हुआ. इस मुकाबले में RCB ने CSK को जीत के लिए 197 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वो आठ विकेट पर 146 रन ही बना सकी. इस तरह RCB को 50 रनों से जीत मिली.
बहरहाल, इस मुकाबले में RCB ने 17 साल बाद CSK को उसके होमग्राउंड चेपॉक में हराया है. आरसीबी ने इससे पहले आईपीएल के पहले सीजन (2008) में इस मैदान पर सीएसके को पराजित किया था.
RCB की टीम ने रजत पाटीदार के 32 गेंदों पर 51 रन की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए फाइटिंग स्कोर खड़ा किया. चेन्नई की ओर से नूर अहमद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं मथीशा पथिराना को दो सफलताएं हासिल हुईं. आर. अश्विन और खलील अहमद को एक-एक विकेट हासिल हुआ.
दूसरी तरफ चेन्नई का टॉप ऑर्डर शुरू से ही चरमरा गया, उनके एक के बाद एक विकेट गिरते गए. केवल रचिन रवींद्र (41) ने विकेट के एक तरफ खड़े होकर खेलने का माद्दा दिखाया. उनके अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने नंबर 9 पर आकर 16 गेंदों पर 30 रन बनाए. लेकिन जब तक वो खेलने आए तब तक चेन्नई की उम्मीदें खत्म हो चुकी थीं. जडेजा ने 25 रनों का योगदान दिया. आरसीबी की ओर से तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. यश दयाल और लियाम लिविंगस्टोन को भी दो-दो सफलता हाथ लगी. भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट लिया.
✌ in ✌ for @RCBTweets 🥳 Plenty to celebrate for Royal Challengers Bengaluru as they beat #CSK and add 2️⃣ more points to their account! 🙌🙌 Scorecard ▶ https://t.co/I7maHMwxDS #TATAIPL | #CSKvRCB pic.twitter.com/WnXJJhTuVM
बहरहाल, इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने भी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया और सुरेश रैना को पछाड़ दिया. रैना धोनी के खास दोस्त हैं. आइए आपको बताते हैं इस मैच में कितने कीर्तिमान बने...