
IPL 2024, LSG vs PBKS Playing XI: आईपीएल में आज 2 महंगे खिलाड़ियों की टक्कर... ये हो सकती है लखनऊ-पंजाब की प्लेइंग 11
AajTak
आईपीएल 2025 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होगा. आईपीएल के इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें लखनऊ की टीम ने 3 और पंजाब किंग्स ने एक मैच जीता है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-13 में आज (1 अप्रैल) लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. इस मुकाबले में ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करेंगे. वहीं श्रेयस अय्यर के कंधों पर पंजाब किंग्स की बागडोर होगी.
दोनों टीमों ने जीते थे अपने पिछले मैच
यानी यह मुकाबला आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे (ऋषभ पंत) और दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी (श्रेयस अय्यर) के बीच है. ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में एलएसजी ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था, जबकि श्रेयस अय्यर 26.75 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स के साथ जुड़े. मौजूदा आईपीएल सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ एक विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. हालांकि लखनऊ ने वापसी की और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को उसके घरेलू मैदान पर पांच विकेट से हराकर जीत का खाता खोला.
दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने इस सीजन अपना इकलौता मुकाबला गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ खेला था, जिसमें उसे 11 रनों से जीत हासिल हुई. आज होने वाले मुकाबले में ऋषभ पंत पर सबकी निगाहें होंगी, जो शुरुआती दो मैच में बल्लेबाज के तौर पर नाकाम रहने के बाद अपनी मोटी कीमत को सही साबित करने के लिए प्रतिबद्ध होंगे. पंत शुरुआती दो मैच में शून्य और 15 रन की पारियां ही खेल पाए. पहली बार पंत का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) के अपने पूर्व कोच रिकी पोंटिंग से होगा जो इस सत्र में पंजाब किंग्स में शामिल हुए हैं.
ऋषभ पंत के उलट पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर शानदार फॉर्म में हैं. श्रेयस ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 42 गेंद पर नाबाद 97 रन की मैच जिताने वाली पारी खेली थी. आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं और वो इसी लय को जारी रखना चाहेंगे. शशांक सिंह ने भी पिछले सत्र की शानदार लय बरकरार रखी है. जबकि प्रियांश आर्य ने 23 गेंद में 47 रन बनाकर अपने आईपीएल करियर की धमाकेदार शुरुआत की.
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और 'इम्पैक्ट सब' के रूप में उतरे मध्यम गति के गेंदबाज विजयकुमार वैशाख ने पंजाब के लिए प्रभावी गेंदबाजी की है. अनुभवी भारतीय लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल पंजाब के स्पिन आक्रमण की अगुवाई करेंगे, जबकि ग्लेन मैक्सवेल से भी उम्मीद है कि वे अपना जलवा दिखाएंगे. लखनऊ सुपर जायंट्स के पास निकोलस पूरन और मिचेल मार्श भी हैं, जो फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं.

इस खिलाड़ी का कब होगा डेब्यू? 2021 में हुए टीम इंडिया में शामिल, तब से 16 प्लेयर कर चुके करियर शुरू
अभिमन्यु ईश्वरन ने इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ दो फर्स्ट क्लास मुकाबलों में इंडिया-ए की कप्तानी की थी. दोनों ही फर्स्ट क्लास मैचों में अभिमन्यु अर्धशतकीय पारियां खेलने में कामयाब रहे थे. इसके बावजूद उन्हें टेस्ट सीरीज में अब तक नजरअंदाज किया गया है.

इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर को लेकर बड़ा बयान दिया है. रूट ने कहा कि वे बचपन में तेंदुलकर को देखकर बड़े हुए और उन्हीं की तरह बल्लेबाज़ी करने की कोशिश करते थे. हाल ही में रूट ने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरा स्थान हासिल किया.

क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है. एशिया कप टूर्नामेंट की तारीखों का एलान कर दिया गया है. यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) इस बार एशिया कप की मेजबानी करेगा. टूर्नामेंट का सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होगा.