
IPL 2025: लगातार फ्लॉप हो रहे रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस से होगी छुट्टी? ये 3 खिलाड़ी ले सकते हैं जगह
AajTak
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में वे खाता भी नहीं खोल सके थे. अगले मैच में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ भी रोहित ने निराश किया और 8 रन ही बना सके. केकेआर के खिलाफ भी मुंबई केवल 117 रनों का पीछा कर रही थी. लेकिन रोहित केवल 13 रन ही बना सके और बिलकुल लय में नहीं दिखे.
IPL इतिहास की सबसे सफल टीमों में शुमार मुंबई इंडियंस के लिए 18वां सीजन अबतक कुछ खास नहीं गुजरा है. अपने 3 मैचों में मुंबई को दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, तीसरे मैच में केकेआर के खिलाफ टीम लय में दिखी और जीत हासिल की. लेकिन रोहित शर्मा का बल्ला इस मैच में भी खामोश रहा. उम्मीद थी कि वानखेड़े के मैदान पर रोहित शर्मा कुछ कमाल करेंगे लेकिन वो 13 रन ही बना सके.
आईपीएल में पिछले कुछ सीजन से ही रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर सवाल उठ रहे हैं. कप्तानी जाने के बाद जिस तरह से उनका बल्ला खामोश है उसे देखकर अब टीम में उनकी जगह को लेकर भी चर्चाओं का दौर जारी है.
पहले एक नजर रोहित शर्मा के इस सीजन के प्रदर्शन पर
आईपीएल 2025 में रोहित का बल्ला अबतक खामोश ही दिखा है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में वे खाता भी नहीं खोल सके थे. अगले मैच में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ भी रोहित ने निराश किया और 8 रन ही बना सके. केकेआर के खिलाफ भी मुंबई केवल 117 रनों का पीछा कर रही थी. रोहित के पास खुद को सेटल करने का काफी वक्त था. लेकिन रोहित केवल 13 रन ही बना सके और बिलकुल लय में नहीं दिखे.
यह भी पढ़ें: India Tour of England: इंग्लैंड दौरे से बाहर रह सकते हैं कप्तान रोहित शर्मा... विराट कोहली पर भी ये बड़ा अपडेट क्या MI में बदलाव का वक्त आ गया है?

LSG vs GT Live Score, IPL 2025: जीत का 'पंच' लगाने उतरेगी गुजरात! सामने होगी लखनऊ, थोड़ी देर में टॉस
आईपीएल 2025 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स की टक्कर है. आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच अब तक 5 मैच खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल की.