
IPL 2025, Shardul Thakur: 'अपने आंकड़े देखा करें...' कमेंटेटर्स पर भड़क उठा ऋषभ पंत की टीम का क्रिकेटर
AajTak
लखनऊ सुपर जायंट्स ने मोहसिन खान की जगह ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को आईपीएल 2025 के लिए अपनी टीम में शामिल किया था. शार्दुल ठाकुर मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे थे. लेकिन अब वो आईपीएल 2025 में अपना जलवा बिखेर रहे हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) शानदार लय में दिख रही है. ऋषभ पंत की अगुवाई में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब गुजरात टाइटन्स को 6 विकेट से हरा दिया. इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की छह मैचों में ये चौथी जीत रही. गुजरात के खिलाफ जीत में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की अहम भूमिका रही. शार्दुल ने शेरफेन रदरफोर्ड और राहुल तेवतिया के विकेट हासिल किए.
कमेंटेटर्स पर क्यों भड़क उठे शार्दुल?
इस मैच के बाद शार्दुल ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. शार्दुल ने इस दौरान आलोचकों को निशाने पर लिया. शार्दुल इस दौरान कमेंटेटर्स पर भी भड़क उठे. शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल 2025 में अब तक 6 मैचों में 11 विकेट लिए हैं. वो अपनी टीम के लिए इस आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं.
शार्दुल ठाकुर ने कहा, 'मेरा हमेशा से मानना रहा है कि एक गेंदबाजी यूनिट के रूप में हमने इस सीजन में अच्छी गेंदबाजी की है. कमेंट्री में कई बार आलोचना होती है. वे गेंदबाजों पर सख्त होने की कोशिश करते हैं. लेकिन आपको यह समझना होगा कि क्रिकेट एक निश्चित दिशा में आगे बढ़ रहा है, जहां 200+ स्कोर बनाना आम बात हो चुका है.'
उन्होंने आगे कहा, "हमने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो मौकों पर स्कोर का बचाव किया है. हमने अच्छा स्कोर बनाया, पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो गई और यहां तक कि बड़े फेरबदल के बावजूद हम टारगेट को डिफेंड करने में सफल रहे. आलोचना हमेशा होती रहेगी खासकर कमेंटेटरों की ओर से. स्टूडियो में बैठकर किसी की गेंदबाजी पर टिप्पणी करना आसान है, लेकिन वे मैदान पर असली तस्वीर नहीं देखते. मुझे यकीन है कि किसी की आलोचना करने से पहले उन्हें अपने खुद के आंकड़े देखने चाहिए.'
शार्दुल का ऐसा है रिकॉर्ड

...तो अगले साल IPL में नहीं दिखेंगे 14 साल के वैभव सूर्यवंशी! वीरेंद्र सहवाग ने क्यों दिया ऐसा बयान?
14 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने खास सलाह दी है. सहवाग का मानना है कि वैभव को आईपीएल में 20 साल तक खेलने का टारगेट रखना चाहिए.

IPL 2025 playoffs qualification: राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो गया, लेकिन यहअसंभव नहीं है. उन्हें IPL में अब अपने सभी शेष मैच जीतने होंगे, NRR में सुधार करना होगा, और अन्य टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा. यदि ऐसा हुआ तो 2008 की चैम्पियन टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.