
SRH का ये खिलाड़ी बना 'सुपरमैन', लपका IPL 2025 का बेस्ट कैच! VIDEO
AajTak
कामिंदु मेंडिस का ये पहला आईपीएल सीजन है. कामिंदु ने 3 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से अपना आईपीएल डेब्यू किया था. श्रीलंका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले कामिंदु दोनों हाथों से गेंदबाजी करते हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-43 में 25 अप्रैल (शुक्रवार) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टक्कर हुई. चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (चेपॉक) में आयोजित इस मुकाबले में कामिंदु मेंडिस का जलवा देखने को मिला. कामिंदु मेंडिस ने ऐसा कैच लपका जिसकी खूब चर्चा हो रही है. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल खेल रहे कामिंदु मेंडिस ने चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस का कैच लपका.
कामिंदु ने लपका IPL सीजन का बेस्ट कैच!
इस कैच को मौजूदा आईपीएल सीजन में अबतक का बेस्ट कैच माना जा रहा है. 13वें ओवर में हर्षल पटेल की पांचवीं गेंद पर ब्रेविस ने जोर से बल्ला चलाया, लेकिन शॉट की टाइमिंग उतनी सही नहीं. लॉन्ग-ऑफ पर खड़े कामिंदु मेंडिस ने अपनी बाईं ओर हवा में किसी सुपरमैन की तरह छलांग लगाकर गेंद को अपने कब्जे में लिया. कामिंदु जमीन पर गिरे, लेकिन गेंद को छिटकने नहीं दिया. ब्रेविस का विकेट सनराइजर्स हैदराबाद के लिए काफी अहम था क्योंकि वो डटकर बैटिंग कर रहे थे. ब्रेविस ने 25 बॉल पर 42 रन बनाए, जिसमें चार छक्के के अलावा एक चौका शामिल रहा.
ऑलराउंडर कामिंदु मेंडिस का ये पहला आईपीएल सीजन है. उन्होंने 3 अप्रैल 2025 को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच से अपना आईपीएल डेब्यू किया था. कामिंदु मेंडिस ने अपने आईपीएल डेब्यू पर कमाल किया था और पहले ही ओवर में अंगकृष रघुवंशी को आउट किया था.
श्रीलंका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले कामिंदु मेंडिस की खास बात यह है कि वो दोनों हाथों से गेंदबाजी कर सकते हैं. मेंडिस दोनों हाथों से बॉलिंग करने वाले पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर नहीं हैं. पूर्व कप्तान हसन तिलकरत्ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी के दौरान दोनों हाथों का इस्तेमाल कर चुके हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11: शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुड्डा, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.इम्पैक्ट सब: अंशुल कम्बोज.

रवींद्र जडेजा 2025-26 विजय हज़ारे ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए दो मैच खेलेंगे, जिससे वह घरेलू क्रिकेट के जरिए खुद को 2027 वनडे वर्ल्ड कप की भारतीय योजनाओं में बनाए रखना चाहते हैं. बीसीसीआई के निर्देशों के तहत सीनियर खिलाड़ी घरेलू सीज़न में मैच प्रैक्टिस हासिल कर रहे हैं, और जडेजा का यह कदम उसी रणनीति का हिस्सा है.

सुरक्षा चिंताओं के चलते एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को एक बार फिर क्रिकेट मैच आयोजित करने की अनुमति नहीं मिली है, जिससे विराट कोहली की घरेलू क्रिकेट में वापसी बेंगलुरु में नहीं हो पाएगी. 4 जून की भगदड़ के बाद स्टेडियम को असुरक्षित घोषित किया गया था और सरकार की उच्चस्तरीय समिति ने अब भी मंजूरी देने से इनकार किया है.

इंडोनेशिया के तेज गेंदबाज गेडे प्रियंदाना ने इतिहास रचते हुए T20I क्रिकेट में एक ओवर में पांच विकेट झटके, जो पुरुष या महिला क्रिकेट में पहली बार हुआ. यह कारनामा हुआ बाली में, इंडोनेशिया बनाम कंबोडिया पहले T20I मुकाबले के दौरान... प्रियंदाना ने ओवर की पहली तीन गेंदों पर हैट्रिक पूरी की और अगले दो विकेट लेकर मैच खत्म कर दिया. पूरे ओवर में कंबोडिया सिर्फ एक रन बना सकी.

ईशान किशन ने दो साल की खामोशी के बाद टीम इंडिया में वापसी की है. दिसंबर 2023 में निजी कारणों से ब्रेक लेने के बाद उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी छिन गया था. इस दौरान उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन किया, विशेषकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए झारखंड को पहला खिताब दिलाया और टूर्नामेंट के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने.

श्रीलंका के खिलाफ पहले महिला टी20I में आठ विकेट की शानदार जीत के बाद भारतीय महिला टीम ने विशाखापत्तनम के सिम्हाचलम मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया. जेमिमा रोड्रिग्स की नाबाद 69 रन की पारी से भारत ने 122 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल किया. गेंदबाज़ों के दमदार प्रदर्शन और टीम के संतुलित खेल से भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.








