
KKR vs PBKS: काली पट्टी बांधकर उतरे खिलाड़ी, ईडन गार्डन्स में एक मिनट का मौन...पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को ऐसे दी गई श्रद्धांजलि
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार को केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच में सभी खिलाड़ियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार को केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच में सभी खिलाड़ियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की. मैच शुरू होने से पहले सभी खिलाड़ियों ने एक मिनट का मौन रखा और मैदान पर काली पट्टी बांधकर उतरे.
दरअसल, कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में हुए इस मैच में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) की ओर से यह पहल की गई. मैच शुरू होने से पहले पूरे स्टेडियम में एक मिनट का मौन रखा गया और दोनों टीमों के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे.
ईडन बेल भी नहीं बजी
ईडन गार्डन्स में हर बड़े मैच से पहले परंपरागत 'ईडन बेल' बजाने की परंपरा है. यह परंपरा दर्शकों और खिलाड़ियों के लिए मैच के शुभारंभ का संकेत होती है. लेकिन इस बार, पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए इस रस्म को भी टाल दिया गया. स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शक भी मौन रखा. इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस, नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

ईशान किशन ने दो साल की खामोशी के बाद टीम इंडिया में वापसी की है. दिसंबर 2023 में निजी कारणों से ब्रेक लेने के बाद उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी छिन गया था. इस दौरान उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन किया, विशेषकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए झारखंड को पहला खिताब दिलाया और टूर्नामेंट के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने.

श्रीलंका के खिलाफ पहले महिला टी20I में आठ विकेट की शानदार जीत के बाद भारतीय महिला टीम ने विशाखापत्तनम के सिम्हाचलम मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया. जेमिमा रोड्रिग्स की नाबाद 69 रन की पारी से भारत ने 122 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल किया. गेंदबाज़ों के दमदार प्रदर्शन और टीम के संतुलित खेल से भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

'दिखावे के लिए फिट होने का क्या मतलब'... रोहित शर्मा के ट्रांसफॉर्मेशन पर पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान
अमित मिश्रा ने रोहित शर्मा की फिटनेस में आए बदलाव पर अपनी राय रखते हुए कहा कि फिटनेस को सिर्फ दिखावे के लिए नहीं अपनाना चाहिए. उन्होंने बताया कि रोहित पहले भी फिट और फुर्तीले खिलाड़ी थे, भले ही लोगों की राय कुछ भी रही हो.










