
IPL 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने जड़े 2 आसमानी छक्के, फिर भुवनेश्वर कुमार ने यूं लिया बदला, VIDEO
AajTak
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले से अपना IPL डेब्यू किया था. डेब्यू पर ही वैभव ने अपनी बैटिंग से सबको प्रभावित किया था. अब वैभव ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 16 रन बनाए.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-42 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से हुआ. 24 अप्रैल (गुरुवार) को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर सबकी निगाहें थीं. 14 साल के वैभव इस मुकाबले में 'इम्पैक्ट सब' के तौर पर उतरे. वैभव ने इस मुकाबले में दो छक्के की मदद से 12 गेंदों पर 16 रन बनाए.
वैभव को भुवी ने ऐसे किया आउट
वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स की पारी के तीसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार की दूसरी बॉल को स्क्वायर लेग के ऊपर से स्टैंड्स में भेजा. फिर वैभव ने चौथे ओवर में भी भुवनेश्वर कुमार की खबर ली. उस ओवर की पहली गेंद पर वैभव ने कड़ा प्रहार किया. गेंद की टाइमिंग सही नहीं रही, लेकिन शॉट इतना पावरफुल था कि गेंद बाउंड्री के पार छह रनों के लिए चली गई. हालांकि अनुभवी भुवनेश्वर ने अगली ही गेंद पर सूद समेत बदला ले लिया. भुवी की 'नकल बॉल' को वैभव एक्स्ट्रा कवर में खेलना चाहते थे, लेकिन वो पूरी तरह चूक गए और गेंद स्टम्प से जा टकराई.
बता दें कि वैभव सूर्यवंशी ने 19 अप्रैल 2025 को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मुकाबले से अपना IPL डेब्यू किया. डेब्यू पर ही वैभव ने अपनी बैटिंग से सबको प्रभावित किया था. वैभव ने 20 गेंदों पर 34 रन बनाए थे, जिसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल रहे. खास बात यह रही कि वैभव ने अपने आईपीएल करियर की पहली गेंद पर छक्का जड़ा, जिसे देख सब हैरान रह गए थे.उन्होंने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर ये सिक्स लगाया था.
वैभव ने तोड़ा था इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड वैभव सूर्यवंशी आईपीएल खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. वैभव ने प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड तोड़ दिया. प्रयास ने 31 मार्च 2019 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ डेब्यू किया था.तब प्रयास की उम्र 16 साल और 157 दिन थी. वहीं वैभव ने 14 साल और 23 दिन की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया. वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के दौरान एक करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा था.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.इम्पैक्ट सब: सुयश शर्मा.

इंडोनेशिया के तेज गेंदबाज गेडे प्रियंदाना ने इतिहास रचते हुए T20I क्रिकेट में एक ओवर में पांच विकेट झटके, जो पुरुष या महिला क्रिकेट में पहली बार हुआ. यह कारनामा हुआ बाली में, इंडोनेशिया बनाम कंबोडिया पहले T20I मुकाबले के दौरान... प्रियंदाना ने ओवर की पहली तीन गेंदों पर हैट्रिक पूरी की और अगले दो विकेट लेकर मैच खत्म कर दिया. पूरे ओवर में कंबोडिया सिर्फ एक रन बना सकी.

ईशान किशन ने दो साल की खामोशी के बाद टीम इंडिया में वापसी की है. दिसंबर 2023 में निजी कारणों से ब्रेक लेने के बाद उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी छिन गया था. इस दौरान उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन किया, विशेषकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए झारखंड को पहला खिताब दिलाया और टूर्नामेंट के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने.

श्रीलंका के खिलाफ पहले महिला टी20I में आठ विकेट की शानदार जीत के बाद भारतीय महिला टीम ने विशाखापत्तनम के सिम्हाचलम मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया. जेमिमा रोड्रिग्स की नाबाद 69 रन की पारी से भारत ने 122 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल किया. गेंदबाज़ों के दमदार प्रदर्शन और टीम के संतुलित खेल से भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

'दिखावे के लिए फिट होने का क्या मतलब'... रोहित शर्मा के ट्रांसफॉर्मेशन पर पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान
अमित मिश्रा ने रोहित शर्मा की फिटनेस में आए बदलाव पर अपनी राय रखते हुए कहा कि फिटनेस को सिर्फ दिखावे के लिए नहीं अपनाना चाहिए. उन्होंने बताया कि रोहित पहले भी फिट और फुर्तीले खिलाड़ी थे, भले ही लोगों की राय कुछ भी रही हो.









