
SRH vs PBKS Live Score, IPL 2025: पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, सनराइजर्स हैदराबाद की पहले गेंदबाजी, जानें प्लेइंग-11
AajTak
आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टक्कर है. हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच अब तक कुल 23 मैच खेले गए हैं, जिसमें से हैदराबाद ने 16 मुकाबले जीते.
Sunrisers Hyderabad (SRH) vs Punjab Kings (PBKS) Live Score, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-27 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में है. इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीता है और वो पहले बल्लेबाजी करने जा रही है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पहले मैच में शानदार जीत हासिल की थी. लेकिन इसके बाद हैदराबाद की टीम लगातार चार मुकाबले गंवा चुकी है. दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने चार में से तीन मुकाबले जीते हैं. हैदराबाद-पंजाब मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...
पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जानसेन, लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा.
इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच अब तक कुल 23 मैच खेले गए हैं, जिसमें से हैदराबाद ने 16 मुकाबले जीते. जबकि पंजाब किंग्स को 7 मैचों में सफलता मिली. पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले हुए थे, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत हासिल की थी.
हैदराबाद vs पंजाब H2H कुल मैच: 23 हैदराबाद जीता: 16 पंजाब जीता: 7

...तो अगले साल IPL में नहीं दिखेंगे 14 साल के वैभव सूर्यवंशी! वीरेंद्र सहवाग ने क्यों दिया ऐसा बयान?
14 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने खास सलाह दी है. सहवाग का मानना है कि वैभव को आईपीएल में 20 साल तक खेलने का टारगेट रखना चाहिए.

IPL 2025 playoffs qualification: राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो गया, लेकिन यहअसंभव नहीं है. उन्हें IPL में अब अपने सभी शेष मैच जीतने होंगे, NRR में सुधार करना होगा, और अन्य टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा. यदि ऐसा हुआ तो 2008 की चैम्पियन टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.