
LSG vs GT Live Score, IPL 2025: जीत का 'पंच' लगाने उतरेगी गुजरात! सामने होगी लखनऊ, थोड़ी देर में टॉस
AajTak
आईपीएल 2025 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स की टक्कर है. आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच अब तक 5 मैच खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल की.
Lucknow Super Giants (LSG) vs Gujarat Titans (GT) Live Score, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-26 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना गुजरात टाइटन्स (GT) से है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में है. इस मुकाबले में ऋषभ पंत के कंधों पर लखनऊ की टीम की बागडोर है, वहीं शुभमन गिल गुजरात टाइटन्स की कप्तानी करने जा रहे हैं.
गुजरात टाइटन्स ने पंजाब किंग्स (DC) से हार झेलने के बाद लगातार चार मैच जीते हैं और वो टॉप पर है. दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक पांच में से तीन मैचों में जीत हासिल की है और वो छठे नंबर पर है. लखनऊ-गुजरात मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...
गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग-11: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, आर. साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग-11: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलसन पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, आयुष बदोनी, रवि बिश्नोई, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान, शार्दुल ठाकुर.
आईपीएल के इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच अब तक 5 मैच खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल की, जबकि 4 मुकाबलों में गुजरात टाइटन्स को जीत मिली. दोनों टीमों के बीच पिछले सीजन में एक मुकाबला खेला गया था, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 33 रनों से जीत हासिल की थी.
लखनऊ VS गुजरात H2H कुल मैच: 5 गुजरात जीता:4 लखनऊ जीता: 1

...तो अगले साल IPL में नहीं दिखेंगे 14 साल के वैभव सूर्यवंशी! वीरेंद्र सहवाग ने क्यों दिया ऐसा बयान?
14 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने खास सलाह दी है. सहवाग का मानना है कि वैभव को आईपीएल में 20 साल तक खेलने का टारगेट रखना चाहिए.

IPL 2025 playoffs qualification: राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो गया, लेकिन यहअसंभव नहीं है. उन्हें IPL में अब अपने सभी शेष मैच जीतने होंगे, NRR में सुधार करना होगा, और अन्य टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा. यदि ऐसा हुआ तो 2008 की चैम्पियन टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.