
IPL 2025, SRH vs PBKS: अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास... ट्रेविस हेड भी छाए, हैदराबाद-पंजाब मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी
AajTak
सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया. अभिषेक ने शतकीय पारी खेलकर कई रिकॉर्ड्स बनाए. अभिषेक ने महज 55 गेंदों पर 141 रन कूटे, जिसमें 10 छक्के और 14 चौके शामिल रहे.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) लगातार 4 हार झेलने के बाद जीत की पटरी पर लौट आई है. 12 अप्रैल (शनिवार) को हैदराबाद के के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में SRH ने पंजाब किंग्स (PBKS) पर 8 विकेट से जीत हासिल की. पंजाब ने मेजबान टीम के सामने 246 रनों का टारगेट सेट किया था, लेकिन वो टारगेट भी छोटा पड़ गया. सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 गेंद बाकी रहते ही टारगेट चेज कर लिया. मौजूदा सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की छह मैचों में ये दूसरी जीत रही. दूसरी ओर पंजाब किंग्स की पांच मैचों में ये दूसरी हार रही.
अभिषेक की चली आंधी, राहुल का रिकॉर्ड ध्वस्त...
सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा रहे, जिन्होंने शतकीय पारी खेलकर कई रिकॉर्ड्स बनाए. अभिषेक ने महज 55 गेंदों पर 141 रन बनाए, जिसमें 10 छक्के और 14 चौके शामिल रहे. आईपीएल में किसी बल्लेबाज का ये तीसरा सर्वोच्च स्कोर रहा. अभिषेक किसी आईपीएल मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए. अभिषेक ने केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 132* रन बनाए थे.
आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर 175*- क्रिस गेल (RCB) बनाम PWI, 2013 158*- ब्रैंडन मैक्कुलम (KKR) बनाम RCB, 2008 141- अभिषेक शर्मा (SRH) बनाम PBKS, 2025* 140*- क्विंटन डिकॉक (LSG) बनाम KKR, 2022 133*- एबी डिविलियर्स (RCB) बनाम MI, 2015
अभिषेक शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. अभिषेक ने डेविड वॉर्नर को पछाड़ दिया, जिन्होंने 2017 में कोलकाता नाइट राडर्स (KKR) के खिलाफ 126 रन बनाए थे. अभिषेक आईपीएल में रनचेज के दौरान सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन चुके हैं. अभिषेक ने मार्कस स्टोइनिस के 124* रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. स्टोइनिस ने पिछले आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ ये पारी खेली थी.
अभिषेक शर्मा ने अपनी शतकीय पारी में 24 बाउंड्रीज (14 चौके और 10 छक्के) लगाए. किसी आईपीएल मैच में इससे ज्यादा बाउंड्रीज सिर्फ क्रिस गेल ने जड़े थे. गेल ने साल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ मैच में 30 बाउंड्रीज हिट किए थे. देखा जाए तो पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद के किसी बल्लेबाज ने एक मैच में 10 छक्के लगाए.

...तो अगले साल IPL में नहीं दिखेंगे 14 साल के वैभव सूर्यवंशी! वीरेंद्र सहवाग ने क्यों दिया ऐसा बयान?
14 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने खास सलाह दी है. सहवाग का मानना है कि वैभव को आईपीएल में 20 साल तक खेलने का टारगेट रखना चाहिए.

IPL 2025 playoffs qualification: राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो गया, लेकिन यहअसंभव नहीं है. उन्हें IPL में अब अपने सभी शेष मैच जीतने होंगे, NRR में सुधार करना होगा, और अन्य टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा. यदि ऐसा हुआ तो 2008 की चैम्पियन टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.