
Delhi Capitals Analysis IPL 2025: सस्ते खिलाड़ी खरीदे, पुरानों पर विश्वास... IPL में दिल्ली कैपिटल्स का किला क्यों हैं बुलंद? इनसाइड स्टोरी
AajTak
Delhi Capitals IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी फिलहाल एकमात्र टीम हैं, जो अजेय है. जो एक भी मुकाबला नहीं हारी है. उसने 4 मैच खेले हैं और चारों में जीत दर्ज की है. आखिर इसकी वजह क्या है? दिल्ली का किला बुलंद क्यों है...
Delhi Capitals team analysis IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स... इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की वो टीम जो 2025 के सीजन में अजेय है और सबसे खतरनाक दिख रही है. इस टीम ने अब तक अपने 4 मुकाबलों में बड़े-बड़े सूरमाओं को पटखनी दी है. उसका किला बुलंद है. दिल्ली की टीम ने आईपीएल की शुरुआत से सबसे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), फिर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को मात दी. और हाल में RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) को हराया.
आज (13 अप्रैल) इसी अजेय दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला मुंबई से अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में होना है. लेकिन दिल्ली के साथ इस IPL में ऐसा क्या हुआ, जो वह थोड़ा अलग दिख रही है. आइए समझते हैं....
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस बार IPL में सबसे पहला बड़ा बदलाव जो किया वो था बतौर कप्तान नया चुनाव. कप्तान के तौर पर टीम में नयापन दिख रहा है. अक्षर पटेल की सोच में भले ही सादगी दिखती हो, लेकिन उनकी रणनीति में तीखापन है. वहीं वो चुपचाप अपना काम कर जाते हैं. वहीं दूसरी सबसे बड़ी बात है कि इस टीम ने अपने सपोर्ट स्टाफ में बड़ा बदलाव किया.
टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट वेणुगोपाल राव बने. हेड कोच हेमंग बदानी बने. बॉलिंग कोच के तौर पर मुनाफ पटेल जुड़े और असिस्टेंट कोच मैथ्यू मॉट बनाए गए. टीम में मेंटर के तौर केविन पीटरसन की भी नियुक्ति हुई. आईपीएल 2024 और आईपीएल 2023 में टीम लीग मैचों के बाद क्रमश: छठे और नौवें नंबर पर रही. इसके बाद टीम को लेकर एक बात तो सामने आई कि इसमें बदलाव की जरूरत है.
दिल्ली ने मैच विनर्स पर जताया भरोसा आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले दिल्ली ने उन खिलाड़ियों को रिटेन किया जो मैच विनर हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया. इनमें अक्षर पटेल (16.50 करोड़), कुलदीप यादव (13.25), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़) और अभिषेक पोरेल (4 करोड़) शामिल थे. वहीं इस आईपीएल में दिल्ली की टीम ने उन खिलाड़ियों पर भी नीलामी में दाव लगाया जो लोकल लीग या आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर चुके थे. इनमें आशुतोष शर्मा और विपराज निगम का नाम शामिल है.

...तो अगले साल IPL में नहीं दिखेंगे 14 साल के वैभव सूर्यवंशी! वीरेंद्र सहवाग ने क्यों दिया ऐसा बयान?
14 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने खास सलाह दी है. सहवाग का मानना है कि वैभव को आईपीएल में 20 साल तक खेलने का टारगेट रखना चाहिए.

IPL 2025 playoffs qualification: राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो गया, लेकिन यहअसंभव नहीं है. उन्हें IPL में अब अपने सभी शेष मैच जीतने होंगे, NRR में सुधार करना होगा, और अन्य टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा. यदि ऐसा हुआ तो 2008 की चैम्पियन टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.