
Ian Bell: वो क्रिकेटर... जिस पर धोनी हुए थे मेहरबान, OUT होने के बाद भी बैटिंग के लिए बुलाया
AajTak
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर इयान बेल आज 43 साल के हो गए. बेल का पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भी खास कनेक्शन रहा है. धोनी ने एक मुकाबले के दौरान अंपायर के आउट देने के बावजूद भी बेल को मैदान पर वापस बुला लिया था.
इयान बेल का शुमार आधुनिक दौर के बेहतरीन इंग्लिश क्रिकेटरों में होता है. इयान बेल ने इंग्लैंड को अपने दम पर कई मुकाबले जितवाए. इंटरनेशनल क्रिकेटर में बेल ने 13000 हजार से ज्यादा रन बनाए थे. जब बेल पूरी तरह फॉर्म में होते थे, तो उनके कवर ड्राइव देखने लायक होते. इयान बेल आज (11 अप्रैल) 43 साल के हो गए.
धोनी ने दिखाई दरियादिली और...
इयान बेल का पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भी खास कनेक्शन रहा है. धोनी ने एक मुकाबले के दौरान बेल को अंपायर के आउट देने के बावजूद भी मैदान पर वापस बुला लिया था. धोनी ने खेल भावना की जो अनूठी मिसाल पेश की थी, उसकी यादें आज भी फैन्स के जेहन में है. यह वाकया साल 2011 में भारत-इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम टेस्ट मैच के तीसरे दिन चाकयकाल से ठीक एक गेंद पहले हुआ था.
उस समय इंग्लैंड की दूसरी पारी में इयान बेल 137 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे. ईशांत शर्मा की गेंद को इयोन मॉर्गन ने डीप स्क्वॉयर लेग की ओर खेला. इयान बेल को ऐसा लगा कि गेंद बाउंड्री रोप को टच कर चुकी है. ऐसे में वो तीन रन पूरे किए बगैर मॉर्गन के पास आ गए. फिर बेल फिर यह सोचकर पवेलियन लौटने लगे कि टी-ब्रेक हो चुका है.
हालांकि तब प्रवीण कुमार ने बाउंड्री लाइन पर गेंद को रोक लिया था और बॉल को महेंद्र सिंह धोनी की ओर थ्रो किया था. धोनी ने फिर गेंद को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर फेंका, जहां अभिनव मुकुंद ने स्टम्प बिखेर दिए थे. भारतीय खिलाड़ियों ने रनआउट की अपील की और अंपायर ने बेल को रनआउट करार दिया था.
चायकाल के बाद जब मैच शुरू हुआ, तो इयान बेल फिर से इयोन मॉर्गन के साथ बैटिंग करने मैदान पर उतरे. ऐसे में मैदान पर उपस्थित दर्शक हैरत में पड़ गए थे. थोड़ी देर पहले जो दर्शक टीम इंडिया की हूटिंग कर रहे थे, वही भारतीय टीम की तारीफ में तालियां बजा रहे थे. चायकाल के दौरान इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस और कोच एंडी फ्लावर भारतीय ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर बेल के खिलाफ अपील वापस लेने का अनुरोध किया था. ऐसे में धोनी ने टीम मैनेजमेंट से चर्चा करने के बाद अपील वापस ले ली थी.

...तो अगले साल IPL में नहीं दिखेंगे 14 साल के वैभव सूर्यवंशी! वीरेंद्र सहवाग ने क्यों दिया ऐसा बयान?
14 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने खास सलाह दी है. सहवाग का मानना है कि वैभव को आईपीएल में 20 साल तक खेलने का टारगेट रखना चाहिए.

IPL 2025 playoffs qualification: राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो गया, लेकिन यहअसंभव नहीं है. उन्हें IPL में अब अपने सभी शेष मैच जीतने होंगे, NRR में सुधार करना होगा, और अन्य टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा. यदि ऐसा हुआ तो 2008 की चैम्पियन टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.