
Rohit Sharma, IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को रौंदा, पर रोहित शर्मा दे गए सिरदर्द... कब चलेगा हिटमैन का बल्ला, 3 मैचों में बनाए 21 रन
AajTak
रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल चैम्पियन बनाया. लेकिन पिछले सीजन में उनकी जगह मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाने का फैसला किया था. हार्दिक मौजूदा सीजन में भी मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) ने लगातार दो हार झेलने के बाद पहली जीत हासिल की है. 31 मार्च (सोमवार) को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राडर्स (KKR) को 8 विकेट से पराजित किया. इस मुकाबले में पांच बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 117 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 43 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.
हिटमैन ने फिर किया बल्ले से निराश
मुंबई इंडियंस ने तो जीत का खाता खोल लिया है, लेकिन उसके लिए चिंता का सबब दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा का फॉर्म बन चुका है. रोहित कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 13 रन बनाकर आंद्रे रसेल की गेंद पर हर्षित राणा के हाथों लपके गए. रोहित इस मैच में 'इम्पैक्ट सब' के तौर पर उतरे, लेकिन वो बल्ले से इम्पैक्ट नहीं डाल सके.
इससे पहले रोहित शर्मा ने गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ 8 रन बनाए थे और तब उनका विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया था. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान का खाता भी नहीं खुला था. उस मैच में रोहित को खलील अहमद ने चलता किया था. यानी रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 में अब तक तीन पारियों में 7 की औसत से 21 रन बनाए हैं और वो तीनों पारियों में तेज गेंदबाज का शिकार बने.
वैसे रोहित शर्मा का आईपीएल में खराब फॉर्म पिछले कुछ सीजन से चल रहा है. देखा जाए तो आईपीएल 2020 से अब तक सिर्फ 8 मौके ऐसे आए, जब रोहित शर्मा ने किसी आईपीएल मैच में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 105 रन रहा, जो उन्होंने पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बनाया था. हालांकि उस शतकीय पारी के बावजूद मुंबई को तब हार का सामना करना पड़ा था. रोहित ने पिछले पांच आईपीएल सीजन में से सिर्फ एक में 400 रन का आंकड़ा पार किया है, जिसके चलते उनके मौजूदा प्रदर्शन पर और भी सवाल उठ रहे हैं.
आईपीएल में रोहित शर्मा के आंकड़े (2020 से अब तक)

KKR vs SRH Playing 11, Kolkata Knight Riders vs sunrisers hyderabad Prediction: केकआर और हैदराबाद के बीच आईपीएल में अबतक खेले गए मुकाबलों पर नजर डालें तो केकआर का पलड़ा भारी नजर आता है. अबतक दोनों टीमों के बीच कुल 28 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 9 मैच हैदराबाद ने अपने नाम किए हैं जबकि 19 मैच में केकेआर ने बाजी मारी है.

Mohammed Siraj RCB vs GT IPL 2025: मोहम्मद सिराज वो खिलाड़ी जिनका IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) करियर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से लम्बे समय से जुड़ा रहा. पर, जब वो 2 अप्रैल को अपनी पुरानी टीम RCB के खिलाफ गुजरात टाइटन्स (GT) की ओर से खेलने उतरे तो उन्होंने ऐसा स्पेल फेंका, जिसे RCB की टीम लम्बे समय तक याद रखेगी.

RCB vs GT Playing 11, Gujarat Titans vs Royal Challengers Bengaluru Prediction: आरसीबी ने कोलकाता को ईडन गार्डंस पर और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को चेपॉक पर हराकर शानदार शुरुआत की है. गुजरात की टीम ने अब तक दोनों शुरुआती मैच अपने घरेलू मैदान पर खेले हैं. पहले में उसे पंजाब किंग्स (PBKS) ने मात दी, जबकि दूसरे मैच में उसने मुंबई इंडियंस (MI) को शिकस्त दी.