
IPL 2025, LSG vs MI Playing XI: ऋषभ पंत करेंगे फेरबदल... इस गेंदबाज की वापसी तय, ये हो सकती है लखनऊ-मुंबई की प्लेइंग 11
AajTak
आईपीएल में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टक्कर होनी है. आईपीएल में अब तक लखनऊ और मुंबई के बीच छह मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने पांच मैचों में जीत हासिल की.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-16 में आज (4 अप्रैल) लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से होना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. मुंबई इंडियंस ने मौजूदा सीजन में अब तक 3 में से एक मैच में जीत हासिल की है. वहीं लखनऊ की टीम ने इतने ही मैच खेले हैं और उसे भी सिर्फ 1 में जीत मिली है.
रोहित और पंत करेंगे फॉर्म में वापसी?
इस मुकाबले में सभी की निगाहें रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के प्रदर्शन पर टिकी हैं. रोहित और पंत रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इनके खराब फॉर्म का असर टीम के रिजल्ट पर भी नजर आ रहा है. पंत को चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका नहीं मिला. ऐसे में मैच प्रैक्टिस की कमी का असर उनकी बल्लेबाजी में स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है.
मुंबई इंडियंस को जसप्रीत बुमराह की कमी भी खल रही है, जो पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं. हालांकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ डेब्यू मैच में 4 विकेट झटककर आशा की नई किरण जगाई है. 23 साल के अश्विनी के केकेआर के खिलाफ मैच में अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जैसे बल्लेबाजों को आउट किया.
मुंबई के गेंदबाजों ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में अच्छा प्रदर्शन किया. फिर साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने तूफानी पारी खेलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. मुंबई को अगर इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखना है तो रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को बड़ी भूमिका निभानी पड़ेगी.
उधर लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अच्छी बात यह है कि निकोलस पूरन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और तीन मैचों में 189 रन बनाए हैं. पूरन को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल मार्श का बढ़िया साथ मिला है. लखनऊ की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी गेंदबाजी और कप्तान ऋषभ पंत का अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाना है. लखनऊ के कुछ तेज गेंदबाज चोटिल हैं. ऐसे में शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई का रोल अहम हो जाता है.

LSG vs GT Live Score, IPL 2025: जीत का 'पंच' लगाने उतरेगी गुजरात! सामने होगी लखनऊ, थोड़ी देर में टॉस
आईपीएल 2025 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स की टक्कर है. आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच अब तक 5 मैच खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल की.