
Yashasvi Jaiswal: मुंबई की टीम छोड़कर गोवा क्यों गए यशस्वी जायसवाल, सामने आ गई असली वजह
AajTak
Yashasvi Jaiswal: कुछ ही दिन पहले भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपनी घरेलू टीम मुंबई को छोड़ने का फैसला किया है. इसे भारतीय क्रिकेट में सबसे बड़ा चौंकाने वाला रुख माना जा सकता है.
Jaiswal was offered leadership role by Goa: भारतीय क्रिकेट में सबसे बड़ा चौंकाने वाला रुख सामने आया है. कुछ ही दिन पहले भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपनी घरेलू टीम मुंबई को छोड़ने का फैसला किया है. जायसवाल ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को लिखे पत्र में कहा कि वह मुंबई छोड़कर गोवा के लिए खेलना चाहते हैं और एमसीए ने उनका अनुरोध मान लिया. गोवा को हाल ही में प्लेट ग्रुप से रणजी ट्रॉफी के एलीट डिवीजन में प्रमोट किया गया है. 23 साल का यह बल्लेबाज अब 2025-26 सीजन से गोवा का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार है.
ऐसे कई उदाहरण सामने आए हैं, जब मुंबई के खिलाड़ी अवसरों की कमी के कारण अन्य टीमों में चले गए हैं. जायसवाल एक ऐसी प्रतिभा हैं, जिनके बारे में कई लोगों का मानना था कि वह एक दिन घरेलू क्रिकेट में मुंबई जैसी बड़ी टीम का नेतृत्वकर्ता बन सकते हैं. जायसवाल ने अपने इस कदम पर कहा कि गोवा ने कप्तानी की पेशकश की है.
जायसवाल ने कहा, 'गोवा ने मुझे नया अवसर दिया है और उसने मुझे कप्तानी की भूमिका प्रदान की है. मेरा पहला लक्ष्य भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा. जब भी मैं राष्ट्रीय टीम में नहीं रहूंगा, गोवा के लिए खेलूंगा और उसे टूर्नामेंट में आगे ले जाने की कोशिश करूंगा.'
उन्होंने कहा,'यह एक ऐसी पेशकश थी, जिसे मैंने स्वीकार कर लिया. यह मेरे लिए बहुत कठिन निर्णय था. मैं आज जो कुछ भी हूं, वह मुंबई की वजह से हूं. इस शहर ने मुझे वह बनाया है जो मैं हूं और मैं जीवन भर एमसीए का ऋणी रहूंगा.'
लेकिन क्या सिर्फ कप्तानी मिलने के कारण जायसवाल गोवा चले गए..? हाल ही में एलीट डिवीजन में पदोन्नत की गई यह टीम नाकआउट चरण में काफी आगे जाएगी, इसकी संभावना बहुत कम है. अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण जायसवाल केवल रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट चरण में ही खेलने के लिए उपलब्ध हो सकते हैं... तो फिर ऐसी क्या वजह रही कि जायसवाल को यह कदम उठाना पड़ा.

LSG vs GT Live Score, IPL 2025: जीत का 'पंच' लगाने उतरेगी गुजरात! सामने होगी लखनऊ, थोड़ी देर में टॉस
आईपीएल 2025 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स की टक्कर है. आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच अब तक 5 मैच खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल की.