
Pakistan Cricket: चैम्पियंस ट्रॉफी से लेकर न्यूजीलैंड तक... पाकिस्तानी टीम का दर्द कम नहीं हो रहा! लगातार हो रही फजीहत
AajTak
देखा जाए तो पाकिस्तानी टीम पिछले 10 में से 8 मुकाबले गंवा चुकी है और उसे सिर्फ एक में जीत मिली. जबकि एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला. पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन के चलते फैन्स और क्रिकेट विशेषज्ञों का गुस्सा फूट पड़ा है.
फॉर्मेट बदला, कप्तान बदले, वेन्यूज और कंडीशन्स भी बदले... लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के प्रदर्शन में सुधार देखने को नहीं मिल रहा है. पाकिस्तानी टीम को इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम ने पहले टी20 सीरीज को गंवाया, फिर उसे वनडे सीरीज में भी शिकस्त झेलनी पड़ी है. वनडे सीरीज में तो पाकिस्तानी टीम पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है.
न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी काट रहे गदर...
पाकिस्तानी टीम को कीवियों ने ऐसा दर्द दिया है, जिसे वो काफी समय तक नहीं भूलेंगे. न्यूजीलैंड की दोयम दर्जे की टीम ने पाकिस्तान का ये हाल करके रखा है. न्यूजीलैंड के ज्यादातार अनुभवी खिलाड़ी इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में व्यस्त हैं, ऐसे में युवा खिलाड़ियों ने मौके को भुनाया है. मिचेल हे, मुहम्मद अब्बास, जैकब डफी, विलियम ओ'रोर्के, मार्क चैपमैन जैसे प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन करके पाकिस्तानी टीम को परास्त करने में अहम भूमिका निभाई है.
पहले बात टी20 सीरीज की करते हैं... पांच मैचों की इस सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया था और सलमान अली आगा को कप्तानी सौंपी. हालांकि कप्तान बदलने के बावजूद टीम की किस्मत नहीं बदली और उसे टी20 सीरीज में 1-4 से हार झेलनी पड़ी.
टी20 सीरीज में पाकिस्तानी टीम को इकलौती जीत ऑकलैंड में हुए सीरीज के तीसरे टी20 में मिली थी, जहां सलामी बल्लेबाज हसन नवाज ने शतकीय पारी खेलकर पाकिस्तान की नैया पार लगाई. उस मैच को छोड़ दें,तो पाकिस्तानी टीम ने बाकी के मुकाबलों में एक तरह से सरेंडर कर दिया.

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में टेस्ट मुकाबला जारी है. इस मैच में भारतीय टीम की दोनों पारियों में लोअर ऑर्डर बुरी तरह बिखरा नजर आया. इसने 5 मैचों की इस सीरीज को लेकर भारतीय खेमे की चिंताएं बढ़ा दी हैं. लेकिन इसी बीच एक अच्छी खबर आई है. इंग्लैंड में ही आईपीएल के स्टार तिलक वर्मा का बल्ला आग उगल रहा है.

ऋषभ पंत ने लीड्स में टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया. उन्होंने एंडी फ्लावर की बराबरी की, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले और अब तक एकमात्र अन्य विकेटकीपर हैं. पंत ने पहली पारी में 178 गेंदों पर 134 रन बनाए और दूसरी पारी में 140 गेंदों पर धमाकेदार 118 रन ठोके.