
LSG Vs MI, IPL 2025: लखनऊ के नवाबों के सामने आज मुंबई की पलटन, पंत और रोहित की होगी अग्निपरीक्षा, ये 5 खिलाड़ी बनेंगे एक्स फैक्टर
AajTak
LSG Vs MI, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज (4 अप्रैल) लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टक्कर है. इस मुकाबले को जीतकर दोनों टीमें प्वाइंट्स टेबल में अपनी मजूबत करना चाहेंगी.
LSG Vs MI, IPL 2025: भारतीय क्रिकेट के दो सुपरस्टार रोहित शर्मा और ऋषभ पंत आज (शुक्रवार) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आमने-सामने होंगे. खास बात यह है कि यह दोनों ही खिलाड़ी फॉर्म हासिल करने के लिए जूझ रहे हैं. रोहित ने जहां 3 मैचों में 21 रन बनाए हैं, वहीं ऋषभ पंत ने भी 3 मैचों में 17 रन बनाए हैं. यानी एक तरह से लखनऊ के 'भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम' में इन दोनों की अग्निपरीक्षा होगी.
5 बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) इस सीजन में अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है. उसने तीन मैचों में सिर्फ दो अंक हासिल किए हैं. भारतीय कप्तान रोहित की बल्लेबाजी की खराब फॉर्म ने मुंबई इंडियंस टीम मैनेजमेंट मुश्किल में डाल दिया है. एलएसजी के कप्तान पंत के लिए भी यही स्थिति है, जिनकी खराब फॉर्म घरेलू टीम के लिए मददगार साबित नहीं हो रही है.
दोनों टीमें तीन मैचों में एक-एक जीत के साथ लगभग बराबर की स्थिति में हैं. ऐसे में मुकाबला इस बात पर निर्भर करेगा कि कौन सी टीम परिस्थितियों का बेहतर फायदा उठाती है. क्यूरेटर घरेलू टीमों के लिए अनुकूल पिच मुहैया नहीं करा रहे हैं, जिससे कुछ फ्रेंचाइजी के कोच और खिलाड़ी निराश हैं. जहीर खान ने पंजाब किंग्स (PBKS) संग मुकाबले के बाद सवाल उठाए थे.
ऐसे में पावरप्ले ओवरों में बल्ले या गेंद से बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम ही जीत दर्ज कर सकती है. चोट के कारण मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की लंबे समय से अनुपस्थिति और उनकी वापसी पर प्रबंधन की चुप्पी ने हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली टीम की निराशा को और बढ़ा दिया है.
हालांकि मुंबई को युवा बाएं हाथ के गेंदबाज अश्विनी कुमार की तेज गेंदबाजी से सफलता मिली, जिन्होंने 31 मार्च को घरेलू मैदान पर गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ तीन ओवर में 4/24 के शानदार आंकड़े के साथ अकेले दम पर मैच जिता दिया. उनके प्रदर्शन के बारे में अभी कोई फैसला करना जल्दबाजी होगी, लेकिन 23 वर्षीय पंजाब के तेज गेंदबाज के रूप में मुंबई को उम्मीद की एक किरण दिखी है.
उन्होंने अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जैसे नामी बल्लेबाजों को आउट किया और आईपीएल में डेब्यू पर चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए. आईपीएल ने समय-समय पर युवा खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने का मंच दिया है, लेकिन कुछ ही खिलाड़ी लगातार ऐसा कर पाए हैं. मयंक यादव अपनी तेज गति से सभी को प्रभावित करने के बाद अचानक गायब हो गए. MI को उम्मीद होगी कि अश्विनी एक मैच तक ही अपने प्रदर्शन को सीमित नहीं रखेंगे.

LSG vs GT Live Score, IPL 2025: जीत का 'पंच' लगाने उतरेगी गुजरात! सामने होगी लखनऊ, थोड़ी देर में टॉस
आईपीएल 2025 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स की टक्कर है. आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच अब तक 5 मैच खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल की.