
9 KG गांजे के साथ क्रिकेटर गिरफ्तार, KKR के स्टार खिलाड़ी संग रहा है ये कनेक्शन
AajTak
निकोलस किर्टन ने जमैका तल्लावाह के लिए कैरेबियन प्रीमियर लीग में 3 मुकाबले खेले. उस टीम का हिस्सा कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल भी थे. निकोलस किर्टन ने कनाडा के लिए 21 वनडे और 28 टी20 मैच खेले हैं.
कनाडा क्रिकेट टीम के कप्तान निकोलस किर्टन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. निकोलस को बारबाडोस के ग्रांटली एडम्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया. जमैका ग्लीनर की रिपोर्ट के मुताबिक किर्टन फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है. निकोलस अपने साथ 20 पाउंड (लगभग 9 किलो) कैनबिस ले जा रहे थे.
क्रिकेट कनाडा ने मामले पर दी सफाई...
कैनबिस को गांजा या मारिजुआना के नाम से भी जाना जाता है. कनाडा के कानून के मुताबिक लगभग 57 ग्राम तक कैनबिस रखना अपराध की कैटेगरी में नहीं रखा जाता, लेकिन लोग को इसे सार्वजनिक रूप से बाहर नहीं ले जा सकते है. अगर कोई ऐसा करता है तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है. किर्टन के पास तय मात्रा से 160 गुना ज्यादा कैनबिस मिली.
कना़डा क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा, 'क्रिकेट कनाडा को राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी निकोलस किर्टन से जुड़े हालिया आरोपों और हिरासत के बारे में जानकारी दे दी गई है. हम स्थिति पर सक्रिय रूप से नजर रख हुए हैं. पूरे घटनाक्रम पर भी हमारी बारीकी नजर है. क्रिकेट कनाडा पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और अधिक विवरण उपलब्ध होने पर अपडेट प्रदान करेगा.'
क्रिकेट कनाडा ने आगे कहा, 'हम इस मामले को गंभीरता से लेते हैं और खेल के भीतर ईमानदारी और जवाबदेही के उच्चतम मानकों को बनाए रखने में दृढ़ हैं. जबकि इस मामले की जांच जारी है, हम फैन्स को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हमारी राष्ट्रीय पुरुष टीम का पूरा ध्यान आगामी उत्तरी अमेरिका कप की तैयारियों पर है.'
उत्तरी अमेरिका कप 18 अप्रैल से केमैन आइलैंड्स में शुरू होने वाला है. इसमें कनाडा का मुकाबला बहामास, बरमूडा, केमैन आइलैंड्स और संयुक्त राज्य अमेरिका से होगा. 26 साल के निकोलस किर्टन ने कनाडा के लिए 21 वनडे और 28 टी20 मैच खेले हैं. वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 514 रन बनाए हैं. जबकि टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम पर 627 रन दर्ज है.

LSG vs GT Live Score, IPL 2025: जीत का 'पंच' लगाने उतरेगी गुजरात! सामने होगी लखनऊ, थोड़ी देर में टॉस
आईपीएल 2025 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स की टक्कर है. आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच अब तक 5 मैच खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल की.