
Sunrisers Hyderabad IPL 2025: किसकी नजर लगी काव्या मारन की 'बाहुबली सेना' को? पहले मैच में चमत्कार, फिर गुम हुए सितारे
AajTak
PL 2025 के शुरुआती मैच में ही धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले प्रदर्शन पर है. उनकी बाहबुली सेना फ्लॉप दिख रही है. आखिर ऐसा क्यों, आइए आपको बताते हैं.
सन ग्रुप के मालिकाना हक वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) के 2025 सीजन में सबसे निचले पायदान पर है. ऐसे में किसी के लिए भी यकीन करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है कि क्या यह वही टीम है जो पिछली बार आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंची थी. वही, SRH जिसको लेकर यह उम्मीद की जाती है कि आईपीएल में अगर 300 रनों का बेड़ा किसी ने सबसे पहले पार किया तो वो यही टीम होगी.
लेकिन अब सवाल यह है कि काव्या मारन (सनराइजर्स हैदराबाद की CEO और सन ग्रुप के प्रमुख कलानिधि मारन की बेटी) की ' बाहुबली सेना' को, किसकी नजर लग गई है. जिस टीम ने आईपीएल के पहले मैच में चमत्कार किया, उसके सितारे गुम हो गए हैं.
आईपीएल 2025 के मैच नंबर 2 में 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद की राजस्थान रॉयल्स से अपने घरेलू मैदान में भिड़ंत हुई, जहां टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए उनकी टीम ने 6 विकेट पर 286 रन बनाए. एक समय तो ऐसा लग रहा था कि इस मुकाबले में आईपीएल इतिहास के 300 रन बनेंगे, पर ऐसा हो ना सका.
अभिषेक शर्मा ने इस मुकाबले में 11 बॉल पर 24 रन बनाए. फिर पहली बार SRH की जर्सी में खेलने के लिए ईशान किशन उतरे. उन्होंने हेड के साथ 38 गेंदों पर 85 रनों की पार्टनरशिप की. ट्रेविस हेड ने 31 बॉल पर 67 रनों की पारी खेली. बाद में ईशान को नीतीश कुमार रेड्डी (30 रन), हेनरिक क्लासेन (14 गेंदों पर 34 रन) का भी साथ मिला. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अपना पहला मैच खेल रहे ईशान ने 45 गेंदों पर शतक पूरा किया. ईशान 46 गेंदों पर 106 रन बनाकर नाबाद रहे.
इस मुकाबले के बाद लगा कि यह वही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है, जिसने आईपीएल 2024 में अपनी बल्लेबाजी से कई टीमों के होश उड़ा दिए थे. ईशान किशन के आने के बाद लगा कि इस टीम की शक्ति में बढ़ी है. लेकिन उसके बाद हैदराबाद की टीम लगातार पिछड़ती गई.
आखिर हैदराबाद अब तक वैसी टीम क्यों नहीं दिख रही, जो पिछले सीजन में दिखी थी, तो इसकी वजह के लिए उनके पांच सबसे खास बल्लेबाजों का प्रदर्शन.... वहीं गेंदबाजी भी हैदराबाद की ओर से कुछ खास नहीं हो सकी है. खास बात यह है कि जिन खिलाड़ियों हेनरिक क्लासेन (23 करोड़), पैट कमिंस (18 करोड़), ट्रेविस हेड (14 करोड़), अभिषेक शर्मा (14 करोड़), नीतीश कुमार रेड्डी ( 6 करोड़) को हैदराबाद ने रिटेन किया, वो फ्लॉपवीर साबित हुए.

LSG vs GT Live Score, IPL 2025: जीत का 'पंच' लगाने उतरेगी गुजरात! सामने होगी लखनऊ, थोड़ी देर में टॉस
आईपीएल 2025 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स की टक्कर है. आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच अब तक 5 मैच खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल की.