
IPL 2025, MI vs KKR: 3 मैच 2 शानदार डेब्यू, पहले विघ्नेश अब अश्विनी... मुंबई इंडियंस की स्काउटिंग टीम चुन चुनकर ला रहे प्रतिभाशाली क्रिकेटर्स
AajTak
IPL 2025, MI vs KKR: कप्तान हार्दिक पंड्या ने 23 वर्षीय अश्विनी कुमार के डेब्यू पर चमकने के बाद मुंबई इंडियंस की स्काउटिंग टीम की जमकर तारीफ की. बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज पांच बार की चैम्पियन टीम द्वारा खोजी गई नई प्रतिभाओं में नवीनतम है.
Mumbai Indians Scouting Team: मुंबई इंडियंस की स्काउटिंग टीम क्रिकेट की दुनिया में अब चर्चा में आ गई है. ऑफ-सीजन में यह टीम कैसे मेहनत करती है, और कैसे चुन चुनकर क्रिकेटर्स लती है, इसकी खूब तारीफ हो रही है. 23 वर्षीय तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार ने सोमवार (31 मार्च) को वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के मैच में मैच जिताऊ प्रदर्शन किया और 4 विकेट झटके. वह आईपीएल के डेब्यू मैच में 4 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज भी बन गए.
MI के पास खिलाड़ियों को खोजकर लाकर सुपरस्टार बनाने का का एक लंबा इतिहास है, जो आगे चलकर सुपरस्टार क्रिकेटर बन गए हैं. इनमें जसप्रीत बुमराह, पंड्या बंधु (हार्दिक और क्रुणाल), रमनदीप सिंह और तिलक वर्मा जैसे कुछ नाम हैं, जिन्हें मुंबई इंडियंस में अपने स्क्लिस का प्रदर्शन करने का मंच मिला.
A spell straight out of dreams! 🔮✨ Ashwani delivers the best figures by an Indian bowler on debut! 🤯#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #MIvKKR pic.twitter.com/XXAH7o5qID
कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपनी शानदार स्काउटिंग टीम को श्रेय देते हुए कहा कि उन्होंने पंजाब में टी20 लीग में अश्विनी कुमार की प्रतिभा को पहचाना गया था. उनकी प्रतिभा नेट्स में टीम मैनेजमेंट ने देखी. अश्विनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने शुरुआती मैच से पहले लीडरशिप ग्रुप का ध्यान अपनी ओर खींचा और उन्हें डेब्यू का मौका मिला. मुंबई इंडियंस का यह टूर्नामेंट में तीसरा मैच था, शुरुआती दो मैचों में उनको हार मिली थी, और वानखेड़े में हुए इस मुकाबले में उनको जीत मिली.
अश्विनी कुमार ने बहुत तेजी से गेंदबाजी की और आंद्रे रसेल, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह और मनीष पांडे के विकेट चटकाए और केकेआर को 116 रनों पर ढेर कर दिया. अश्विनी ने आईपीएल में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लिया, उन्होंने पावरप्ले में रहाणे को आउट किया.
मैच में जीत के बाद पंड्या ने कहा- हम जिन खिलाड़ियों का सपोर्ट कर रहे हैं, उनके साथ सब कुछ ठीक है. इस विकेट ने थोड़ा और मदद की हमने सोचा कि अश्विनी आकर जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे थे, वह कर सकते हैं. सबसे पहले तो यह सब स्काउट्स की वजह से है, सभी एमआई स्काउट्स ने सभी जगहों पर जाकर इन युवा खिलाड़ियों को चुना है. हमने एक अभ्यास मैच खेला और ऐसा लगा कि उनके पास वह लेट स्विंग है, उनका एक्शन अलग था और साथ ही, वह बाएं हाथ के हैं, जिस तरह से उन्होंने रसेल का विकेट लिया, वह बहुत महत्वपूर्ण विकेट था.

MS Dhoni, IPL 2025 : इस सीजन सीएसके ने पहला मैच मुंबई के खिलाफ खेला था. लेकिन इस मुकाबले में धोनी आखिर में बल्लेबाजी के लिए उतरे और 2 गेंद खेले लेकिन खाता नहीं खोल सके. दूसरे मैच में आरसीबी के खिलाफ धोनी ने 16 गेंद में 30 रन बनाए. लेकिन तीसरे मैच में राजस्थान के खिलाफ धोनी ने 11 गेंद में 16 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके रोल पर सवाल भी उठे.