
IPL 2025, SRH vs GT: सनराइजर्स हैदराबाद को दिखाना होगा दम... आज गुजरात टाइटन्स संग मुकाबला, ये 5 खिलाड़ी बनेंगे एक्स फैक्टर
AajTak
आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने लगातार तीन मैच गंवाए हैं. इस टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की थी और पहले मैच में 286 रन बनाए थे. मगर अगले तीन मैचों में उसकी बल्लेबाजी में दम नहीं दिखा.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-19 में आज (6 अप्रैल) सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटन्स (GT) की टक्कर होनी है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. हैदराबाद की टीम ने पहला मैच जीतने के बाद लगातार तीन मुकाबले गंवाए हैं. वहीं गुजरात टाइटन्स ने शुरुआती मैच में हार झेलने के बाद लगातार दो जीत हासिल की है. ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है.
प्रेशर में बिखर रही सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद ने टूर्नामेंट की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की थी और पहले मैच में 286 रन बनाए थे. लेकिन अगले तीन मैचों में हैदराबाद की आक्रामक रणनीति का असर उल्टा पड़ा और उसने क्रमश: 190, 163 और 120 रन बनाए. फिलहाल हैदराबाद अंक तालिका में 10वें स्थान पर है और ऐसा लग रहा है कि पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम लड़खड़ा रही है.
पिछले तीन मुकाबलों में सनराइजर्स हैदराबाद के ज्यादातर बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया है. हालांकि राहत की बात यह है कि गुजरात टाइटन्स संग मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के होमग्राउंड में होने जा रहा है, जहां पर जमकर रन बरसते हैं. इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को ट्रेविस हेड, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन से काफी बेहतर प्रदर्शन की आस होगी.
सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी भी चिंता का विषय है क्योंकि युवा लेग-स्पिनर जीशान अंसारी (9.75 की औसत से 4 विकेट) को छोड़कर कोई भी गेंदबाज खतरनाक नहीं दिख रहा है. कप्तान पैट कमिंस 12.30 की इकोनॉमी रेट से रन दे रहे हैं, जबकि उनके हमवतन एडम जाम्पा 11.75 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च कर रहे हैं. अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी महंगे रहे हैं.
दूसरी तरफ गुजरात टाइटन्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ शानदार जीत के चलते आत्मविश्वास से लबरेज है. इस टीम की बल्लेबाजी के मुख्य आधार जोस बटलर ने शानदार प्रदर्शन किया है. साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल भी लय में हैं. वहीं शेरफेन रदरफोर्ड और राहुल तेवतिया मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करते हैं. शाहरुख खान बैटिंग में टीम की कमजोर कड़ी दिख रहे हैं.

LSG vs GT Live Score, IPL 2025: जीत का 'पंच' लगाने उतरेगी गुजरात! सामने होगी लखनऊ, थोड़ी देर में टॉस
आईपीएल 2025 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स की टक्कर है. आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच अब तक 5 मैच खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल की.